लखनऊ: यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता, ISIS से जुड़े दो आतंकियों को किया गिरफ्तार

लखनऊ: यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता, ISIS से जुड़े दो आतंकियों को किया गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एटीएस को सोमवार को ISIS से जुड़े दो आतंकियों को अलीगढ़ से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। यह दोनों आतंकी प्रदेश में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने वाले थे। दोनों ने आईएसआईएस की शपथ पहले से ही ले रखी है। एटीएस ने इनके पास से कई उपकरण बरामद किया है। ये आतंकी मूल रुप से अलीगढ़ के रहने वाले ही बताए जा रहे हैं।

एटीएस ने आतंकियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही आतंकियों को कस्टडी डिमांड में लिया जाएगा। उसके बाद उनसे पूछताछ में आईएसआईएस से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी मिल सकती है। एटीएस के मुताबिक मुंबई में गिरफ्तार दो संदिग्ध आतंकियों के द्वारा अलीगढ़ के रहने वाले अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारीख के बारे में जानकारी मिली थी। उसके बाद यूपी एटीएस ने अलीगढ़ में छापेमारी करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि आईएसआईएस के सीनियर एजेंट के निर्देशन में दोनों  कार्य कर रहे थे। उनके निर्देश पर ही दोनों के द्वारा उत्तर प्रदेश में आतंकी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग भी की जा रही थी। जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आई है कि मुंबई एटीएस द्वारा  गिरफ्तार किए गए रिजवान और शाहनवाज से गिरफ्तार दोनों युवकों के पहले से ही संबंध हैं। इसके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र संगठन स्टूडेंट आफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए होने की बात भी सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: कानपुर: नशेबाज शख्स ने पुलिसकर्मियों से की अभद्रता और मारपीट, केस दर्ज, गिरफ्तार