हरदोई: रोटावेटर की चपेट में आने से टुकड़ों में बंटा किशोर, दर्दनाक हादसे से सहमा गांव

हरदोई: रोटावेटर की चपेट में आने से टुकड़ों में बंटा किशोर, दर्दनाक हादसे से सहमा गांव

हरदोई। खेत की जोताई होने के दौरान ट्रैक्टर पर बैठा किशोर रोटावेटर की चपेट में आ गया। जिससे उसके टुकड़े हो गए और वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। रविवार की देर शाम कासिमपुर थाने के सरेहरी गांव में हुए इस हादसे की खबर सुनते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई।

बताया गया है कि रविवार की देर शाम सरेहरी गांव निवासी तोताराम के खेत में गांव के रामसागर के ट्रैक्टर से जोताई कर रहा था। साथ में तोताराम का 15 वर्षीय पुत्र अनुज भी ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। उसी दौरान अनुज अचानक नीचे गिर कर रोटावेटर की चपेट में आ गया, जिससे उसके टुकड़े हो गए और वहीं पर उसकी मौत हो गई।

हादसा होते ही वहां हड़कंप मच गया। खबर सुनते ही एसएचओ कासिमपुर विजेंद्र सिंह यादव अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे, उन्होंने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए हादसे के बारे में ज़रूरी जानकारी हासिल की। हादसे की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। वहां आस-पड़ोस के सैकड़ों गांव वाले पहुंच गए। इस तरह हुए हादसे से समूचे सरेहरी गांव में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें: अद्‌भुत, अलौकिक और अद्वितीय अयोध्या, डाक्टरों ने लगाये जय श्रीराम के नारे