सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में रिया व जूनियर में प्रतिज्ञा रहीं अव्वल, निबंध में प्रभात ने पाया प्रथम स्थान

देवा मेला, बाराबंकी। आडिटोरियम में आयोजित माध्यमिक वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में चित्रकला सीनियर में रिया ने प्रथम ,अनुष्का ने द्वितीय और कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला जूनियर में प्रतिज्ञा ने प्रथम, प्रतिज्ञा ने द्वितीय और शिवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध में प्रभात मिश्रा ने प्रथम , माही ने द्वितीय और उम्मे रुशदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद में ऋषभ देशमुख ने प्रथम, प्रियंका कश्यप ने द्वितीय और प्रिंसू यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेंहदी में शुभकरन ने प्रथम, पिंकी ने द्वितीय और सायमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली जूनियर में आरिया प्रथम और सोनल द्वितीय रहीं। दीपिका को तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली सीनियर में सानिया ने प्रथम, प्रियांशी ने द्वितीय और सपना यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डा सुविद्या वत्स, सतीश तिवारी, राजू यादव मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर लगाया लव जिहाद और धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप