हल्द्वानी: सुगम होगा कालीचौड़ मंदिर का मार्ग, सीतावनी नाले पर बनेगा पुल

हल्द्वानी: सुगम होगा कालीचौड़ मंदिर का मार्ग, सीतावनी नाले पर बनेगा पुल

हल्द्वानी, अमृत विचार। डीएम वंदना ने बुधवार को गौलापार के खेड़ा एवं कुंवरपुर ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। उन्होंने खेड़ा स्थित कालीचौड़ मंदिर मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

डीएम ने मंदिर के समीप लगभग 500 मीटर पैदल मार्ग के सुधारीकरण के लिए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग के लिए वन विभाग मार्ग निर्माण हेतु सहमति दे तो मार्ग का निर्माण वन विभाग से कराया जाए।

मार्ग निर्माण के लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र की कार्यवाही सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियंता ने बताया कि मंदिर मार्ग में गैठाणी नाले में काजवे के लिए 12.72 लाख की धनराशि का टैंडर हो चुका है। शीघ्र कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। डीएम ने मंदिर मार्ग में सीतावनी नाले में काजवे एवं मोटरेबल ब्रिज निर्माण के लिए तकनीकी संस्था से समन्वय कर स्टीमेट बनाने को कहा।

मंदिर पहुंचने पर स्टाफ एवं पुजारी ने आसपास के क्षेत्र में फैंन्सिग वायर एवं सोलार लाईट लगाने का अनुरोध किया। जिस पर डीएम ने विभाग को उक्त को प्रस्ताव बनाने के आदेश दिए। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, अधिशासी अभियंता सिंचाई बीसी नैनवाल, बसंत सनवाल, मुकेश बेलवाल, हरीश भाकुनी, अभिषेक सुयाल मौजूद रहे।


क्रय केंद्र पर नोटिस बोर्ड लगाने के निर्देश
डीएम वंदना ने किसान सेवा सहकारी समिति कुंवरपुर में उत्तराखंड सहकारी संघ (यूसीएफ) की ओर से लगाये गये धान क्रय केंद्र एवं सहकारी समिति के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्रय केंद्र पर सरकार की ओर से किसानों को दी जाने वाली सुविधाएं नोटिस बोर्ड पर दर्शाने और हेल्पलाइन नंबर अंकित करने के निर्देश दिये। साथ ही तहसीलदार को सभी क्रय केन्द्रों पर नमी मापक यंत्र, कांटा, पीने के लिये पानी के साथ ही मूलभूत आवश्यक सुनिश्चित करने को कहा। 

ताजा समाचार

Kanpur: परीक्षा में कम अंक पाने पर छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Kanpur: रेलवे लाइन किनारे मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था पीड़ित, आत्महत्या की आशंका
Kanpur: मार्निंगवॉक करने के बाद युवक फंदे पर झूला, खिड़की से शव लटका देख परिजनों में मची चीख-पुकार, जानिए पूरा मामला
IPL 2025: केकेआर के खिलाफ पंजाब ने जीता टॉस, चुनी पहले बल्‍लेबाजी
Pension Yojana: निराश्रित महिला पेंशन की हर लाभार्थी का होगा सत्यापन, योजना से वंचित होंगे अपात्र
कानपुर में स्कूली बस व स्कार्पियों की टक्कर से दो की गई जान: हेलमेट हवा में उड़ कर गिरा...सिर पर आईं गंभीर चोटें