काशीपुर: तहसीलदार की गाड़ी पर पथराव करने के मामले में मुकदमा दर्ज

काशीपुर: तहसीलदार की गाड़ी पर पथराव करने के मामले में मुकदमा दर्ज

काशीपुर, अमृत विचार। तहसीलदार की गाड़ी पर पथराव करने के मामले में आईटीआई पुलिस ने घटना के चार दिन बाद अज्ञात खनन माफियाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने घटना की वीडियो व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरु कर दी है। 

तहसीलदार पंकज चंदोला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि बीती 27 अक्टूबर 2023 को रात्रि दस बजे वह पीआरडी ड्राइवर अंकुर कुमार व विवेक कुमार के साथ ग्राम दभौरा एहतमाली गए थे। वहां देवभूमि स्टोन क्रशर से लगभग 500 मीटर पहले बिना नंबर का एक 14 टायरा डंपर आ रहा था।

जिसमें काफी मात्रा मे आरबीएम था। चालक डंपर को लॉक कर फरार हो गया। उन्होंने डंपर को अपनी अभिरक्षा में लेकर एक स्टोन क्रशर में खड़ा करा दिया। कुछ दूर चलने पर एक और आरबीएम से भरे बिना नंबर के डंपर को लेकर चालक भागने लगा। पीछा करने पर वहां आ धमके 8-10 लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया।

जिससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए। बड़ी मुश्किल से गाड़ी वहां से भगाकर जान बचाई। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए डंपर छुड़ाकर भाग गए। एएसपी अभय कुमार सिंह ने बताया कि तहसीलदारकी तहरीर पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।