मुरादाबाद: कंगना की फिल्म तेजस का है पीतल नगरी से भी गहरा नाता
वर्ष 2021 में भदासना हवाई पट्टी पर तीन दिन शूट हुई थी फिल्म, पायलट रोल में कंगना ने हवाई पट्टी पर कराई थी प्लेन की लैंडिंग

आशुतोष मिश्र, मुरादाबाद, अमृत विचार फिल्म। अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म तेजस का मुरादाबाद से भी सीधा नाता है। वर्ष 2021 के सितंबर और अक्टूबर माह में इस फिल्म की शूटिंग यहां हुई थी। मूढापांडे स्थित मदासना हवाई पट्टी पर तीन दिन तक भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच कंगना की लीड रोल वाली फिल्म तेजस की शूटिंग हुई थी।
सिनेमा स्क्रीन पर मुरादाबाद की उपस्थिति दर्ज करने में पीतलनगरी कामयाब रही। मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, फिल्म की लीड कैरेक्टर कंगना रनौत के साथ राजधानी लखनऊ के लोक भवन के स्थायी स्क्रीन पर फिल्म देख रहे थे तो यहां मुरादाबाद में लोग उत्साहित नजर आए। सिनेमा स्क्रीन पर मुरादाबाद हवाई पट्टी का दृश्य देख मुरादाबाद के लोग रोमांचित हैं।
दो साल पहले यहां साल 2021 के सितंबर और अक्टूबर महीने में तीन दिन तेजस की शूटिंग में पायलट की किरदार निभाने वाली कंगना के अभिनय को लेकर दर्शक उत्साहित रहे।
तेजस की शूटिंग फिल्म उरी-द-सर्जिकल स्ट्राइक की टीम ने शूट की थी। भदासना हवाई पट्टी पर प्लेन लैंडिंग का दृश्य शूट किया गया था। शूटिंग के दौरान पायलट के एक्शन में दिखने वाली कंगना की हवाई पट्टी के बाहर एक झलक पाने को हजारों लोग तीन दिन तक परेशान हुए थे। वर्ष 2021 की 2 अक्टूबर को कंगना की टीम तेजस शूट कर मुरादाबाद से मुंबई लौट गई थी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: जेल में 39 महिला बंदी रखेंगी करवाचौथ का व्रत