मुरादाबाद: जेल में 39 महिला बंदी रखेंगी करवाचौथ का व्रत
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदी करवाचौथ पर बुधवार को व्रत रख रहीं हैं। इनके लिए पूजन सामग्री और कार्यक्रम को संपन्न कराने की जिम्मेदारी वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने डिप्टी जेलर सर्वेश कुमारी को दी है। वैसे तो जेल में कुल 149 महिलाएं निरुद्ध हैं लेकिन, इनमें करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं की संख्या केवल 39 है।
इनके पूजन के लिए मंगलवार को बाजार में जेल अधिकारियों व कर्मियों ने खरीदारी कर ली है। जेलर मृत्युंजय पांडेय ने बताया कि करवाचौथ के व्रत के लिए महिलाओं को किसी सामग्री का अभाव न लगे, इसका ध्यान रखकर संबंधित सभी तरह की सामग्री की खरीदारी कर ली गई है। इसमें करवा, छलनी, दीपक, रोली, फल और श्रृंगार का सामान आदि सामग्री शामिल है।
रात में चांद का दीदार करने के बाद महिलाएं व्रत तोड़ेंगी तो इस दौरान उनके लिए मिष्ठान की भी व्यवस्था की गई है। जेलर ने बताया कि करवाचौथ व्रत रहने वाली जिन महिलाओं के पति भी जेल में निरुद्ध हैं, पूजन के दौरान उन्हें भी अपनी पत्नी से मिलने की छूट दी जा रही है। पूजन के समय उनके पति अपनी पत्नी के साथ रहेंगे। सभी महिलाएं एक साथ एक कतार में रहकर पूजन करेंगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जेल में करवाचौथ की तैयारियां, व्रत रखने वाली बंदियों को मिलेगी सामग्री
