रुद्रपुर: जिला अस्पताल परिसर में ढहाया पुराना स्ट्रक्चर

रुद्रपुर, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर प्रशासन ने जिला अस्पताल में कई वर्ष पूर्व बने स्ट्रक्चर को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया है। जल्द ही इस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही ने बताया कि पूर्व में जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के लिए छात्रावास, प्रशासनिक भवन, गेस्ट हाउस और रेजिडेंस के लिए निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसमें कई भवनों के लिए पिलर खड़े किये गये थे तो कई की छत तक पड़ चुकी थी। लेकिन मानकों के अनुसार इसके निर्माण की गुणवत्ता ठीक नहीं थी। इस कारण इस स्ट्रक्चर को ध्वस्त कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य मानकों के अनुसार नये सिरे से शुरू कराया जाएगा। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के अन्य निर्माण कार्य भी होने हैं। इसमें करीब 336 करोड़ 86 लाख रुपये खर्च होंगे।