हल्द्वानी: फिटनेस निजी सेंटर पर देने के विरोध में आरटीओ दफ्तर पर गरजे वाहन स्वामी

हल्द्वानी: फिटनेस निजी सेंटर पर देने के विरोध में आरटीओ दफ्तर पर गरजे वाहन स्वामी

हल्द्वानी, अमृत विचार। सोमवार को गौला उत्थान खनन समिति के बैनर तले दर्जनों वाहन स्वामी आरटीओ दफ्तर में धरना दिया। उन्होंने आरटीओ संदीप सैनी को ज्ञापन सौंप कर कहा कि गौला व नंधौर नदी में तकरीबन 11 हजार वाहन खनन के लिए पंजीकृत हैं।

ये वाहन 8 माह के खनन सत्र में 5 से 6 माह ही नदी से क्रशर्स तक चलते हैं बाकी 4 माह की अवधि में सरेंडर हो जाते हैं। उन्होंने वाहनों की फिटनेस को निजी सेक्टर में देने से पाबंदी, गौला एवं नंधौर के खनन वाहनों में जीपीएस की बाध्यता समाप्त करने, वाहनों की भार क्षमता पूर्व की भांति 108 कुंतल करने, वाहनों में उत्तराखंड के नंबरों की बाध्यता समाप्त करने, फिटनेस शुल्क में 15 साल पुराने वाहनों को दी गई छूट की अवधि बढ़ाने, ट्रैक्टर-ट्राली की टैक्स व फिटनेस शुल्क एक ही वाहन मानकर लेने की मांग की।

चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा। इस दौरान राजेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र सनवाल, धर्मेंद सिंह मेहरा, करन मेहरा, प्रमोद दुम्का, नितिश शर्मा, हरीश चंद्र, हेमंत दानू, राजा देउपा, भरत सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।