रुद्रपुर: टीन शेड की छत पर लटककर युवक ने जान दी

रुद्रपुर, अमृत विचार। खानपुर पश्चिम गदरपुर निवासी एक युवक ने टीन शेड की छत पर लटककर मौत को गले लगा लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार खानपुर पश्चिम गदरपुर निवासी 18 वर्षीय पवन प्रजापति पुत्र छोटे लाल सिलाई का काम करता था। शनिवार रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था। रविवार सुबह जब वह नहीं उठा तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई। लेकिन कोई जवाब नहीं आया। जब परिजन उसके कमरे में गये तो वहां का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी।
पवन टीन शेड की छत पर लगी बल्ली में लटका हुआ मिला। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों से जानकारी ली। साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।