भदोही: तालाब में उतराता मिला लापता किशोरी का शव, गांव में हड़कंप

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले गायब हुई किशोरी का शव शुक्रवार को दोपहर में गांव के पास स्थित एक तालाब में उतराता मिला। किशोरी का शव मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के नेवादा कला गांव निवासी चंदू शर्मा की पुत्री नेहा 25 अक्टूबर को घर से अचानक गायब हो गई थी।
देर शाम तक उसके वापस न लौटने पर परिजनों नें उसकी खोजबीन शुरू की। सभी संभावित स्थानों सहित नाते व रिश्तेदारों के यहां भी उसका कोई अतापता नहीं लग सका। थक हारकर उसके घर वालों ने 26 अक्टूबर को शहर कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर उसे बहका फुसला कर भाग ले जाने की शिकायत की थी।
किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज दोपहर में गांव के कुछ लोग गांव के पास स्थित सुनतरिया तालाब के पास पशु चरा रहे थे। इसी दौरान किसी की नजर तालाब में उतराए शव पर पड़ी। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
घटना स्थल पर पहुंचे नेहा के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृत किशोरी के चेहरे पर चोट के कई निशान थे। शव को देखने पर ऐसा लग रहा था जैसे साक्ष्य मिटाने के लिए उसे जलाने का प्रयास किया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाल अजय सेठ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जिस युवती का शव मिला उसे गांव के ही एक युवक पर भगा ले जाने का आरोप है। परिजनों द्वारा इस संबंध में तहरीर दी गई थी। जिस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रचलित की गई। जिस युवक पर परिजनों द्वारा भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। वह पिछले 9 माह से मुंबई में है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि मौत किन कारणों से हुई है। उसके बाद मामले में उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच मेडिकल कॉलेज में जनरेटर बंद! अंधेरे में हो रहा महिलाओं का इलाज और प्रसव