गरमपानी: चोरी का खुलासा न होने पर पटवारी चौकी धमके आक्रोशित व्यापारी
On

गरमपानी, अमृत विचार। समीपवर्ती पातली बाजार क्षेत्र में चोरी की घटना का छह दिन बाद भी खुलासा न होने तथा मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने में हीलाहवाली पर आखिरकार व्यापारियों का पारा चढ़ गया। व्यापारियों ने पटवारी चौकी पहुंच जल्द खुलासे की मांग उठाई। चेतावनी दी की यदि जल्द खुलासा नहीं किया गया तो फिर तहसील मुख्यालय में धरना शुरु किया जाएगा।
बीते गुरुवार को रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे पर पातली तथा बजीना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर व्यापारियों का सब्र जवाब दे गया। व्यापारी राजस्व चौकी भुजान जा धमके।
जल्द खुलासा किए जाने की मांग उठाई। आरोप लगाया की चोरी की घटना को कई दिन बीत जाने के बाद खुलासा तो दूर मुकदमा तक दर्ज नहीं किया जा सका है। व्यापारियों ने प्रशासन पर अनदेखी किए जाने का आरोप भी लगाया। कहा की बीच बाजार हुई घटना से चोरों का मनोबल बढ़ाना तय है।
भविष्य में भी चोरी की घटना का अंदेशा है जिस कारण व्यापारी वर्ग भयभीत हैं। दो टूक चेतावनी दी की जल्द खुलासा नहीं किया गया तो फिर तहसील मुख्यालय में धरना शुरु कर दिया जाएगा। इस दौरान भूपेंद्र पाल सिंह, आंनद सिंह, जीवन सिंह नेगी, मोहित नेगी, महेंद्र सिंह नेगी, संतोष परिहार, बालम सिंह, भुवन राणा, बचे सिंह आदि मौजूद रहे।