लखनऊ महापौर ने अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। नगर निगम मुख्यालय पर बुधवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी समेत सभी पार्षद और नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे। बता दें कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशव्यापी “मेरी माटी मेरा देश“ अभियान के तहत 'अमृत कलश यात्रा' लखनऊ शहर में भी निकाली जा रही है। जिसको लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
वहीं बुधवार सुबह क्षेत्रीय पार्षद और आम नागरिकों के सहयोग से सभी जोन के कार्यालयों से शुरू करते हुए मिट्टी के कलश की यात्रा निकाली गयी और आम नागरिकों के सहयोग से अमृत कलशों में मिट्टी और अक्षत (चावल) भरकर मुख्यालय में लाया गया। इसके बाद इन अमृत कलशों से माटी और चावल निकालकर एक बड़े अमृत कलश में रखा गया। जिसको विशेष रूप से तैयार किए गए वाहन में रखकर देश भक्ति के धुन के साथ महापौर सुषमा खर्कवाल ने हरी झंडी दिखाकर काकोरी शहीद स्मारक की ओर रवाना किया।
वहीं अमृत कलश यात्रा रवाना करने से पहले महापौर सुषमा खर्कवाल समेत सभी पार्षद, अधिकारी और कर्मचारियों ने पंच प्रण लिया। इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि ये खुद को देश के भविष्य से जोड़ने का एक माध्यम है। यह कार्यक्रम खुद को और देश को महान बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा बनाने का माध्यम बनेगा और 25 साल बाद जब वर्तमान पीढ़ी एक महान भारत का नेतृत्व करेगी, तो उनके मन में वही संतुष्टि होगी जो पिछली पीढ़ी के पास थी।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : सपा-कांग्रेस के बीच तल्खियां मिटाने के प्रयास जारी, कल आजम खान से मिलने जायेंगे अजय राय