कानपुर: हम एडीसीपी की स्पेशल टीम में तैनात है... होटल की तलाशी कराओ

कानपुर, अमृत विचार। हम एडीसीपी पूर्वी की स्पेशल टीम के सिपाही है... होटल की पिछले कई दिनों से शिकायतें आ रही हैं, कमरे खोल कर जांच कराओ...। कुछ इस तरह का रौब गांठते हुए सोमवार को कोतवाली में तैनात दो सिपाही मुखबिर के साथ हरवंश मोहाल स्थित प्रिया होटल पहुंचे।
तलाशी के नाम पर सिपाहियों ने होटल में जमकर हंगामा काटा। होटल संचालक ने पुलिस अधिकारियों ने शिकायत की तो पता चला कि वह कोतवाली में तैनात है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया व मुखबिर को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया।
कलक्टरगंज में घूसखोर थानेदार की गिरफ्तारी का प्रकरण हो या गांजा तस्करों को लेकर नवाबगंज व काकादेव थानेदार के बीच अपहरण का मुकदमा लिखने का विवाद हो। आज कल कानपुर कमिश्नरेट पुलिस काफी चर्चाओं में है। रोजाना कमिश्नरेट पुलिस कोई नया कारनामा सामने आ रहा है। सोमवार को एक बार फिर कमिश्नरेट पुलिस चर्चा में आई, मामला कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों का है।
हरवंश मोहाल थानाक्षेत्र में स्थित प्रिया होटल में सोमवार को कोतवाली में तैनात सिपाही अनुराग व प्रशांत मुखबिर अतुल पांडेय के साथ पहुंचे। सिपाहियों को होटल संचालक पर रौब गांठते हुए खुद को एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल की टीम में तैनात बताया। सिपाहियों ने लगातार होटल की शिकायत आने की बात कह चेकिंग कराने की बात कही। होटल संचालक का आरोप है कि चेकिंग के दौरान सिपाहियों ने होटल में जमकर हंगामा किया।
विरोध करने पर जेल भेजने की धमकी देने लगे। जिसके बाद संचालक ने मामले की जानकारी एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल को दी। एडीसीपी ने सिपाहियों की टीम में तैनाती से इंकार कर जांच की तो पता चला की दोनों सिपाही कोतवाली में तैनात है।
एडीसीपी ने मामले की जानकारी ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी को दी। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। वहीं एक अन्य युवक अतुल पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच एडीसीपी पश्चिम लाखन सिंह यादव को दी गई है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री का पर्सनल सेक्रेटरी बनकर 85 लाख ठगे, पुलिस ने दर्ज की शिकायत