कौशांबी: ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत, मचा कोहराम

कौशांबी: ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत, मचा कोहराम

कौशाम्बी। कोतवाली सैनी क्षेत्र के नंदसेनी के पास सोमवार की दोपहर हरी लकड़ियों से लोड ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणो को मिली तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पुलिस और परिजनों को मिली तो रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों के भीड़ देखकर वाहन चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना परमिट के यहां पेड़ों की कटाई और की ढुलाई दिन भर की जाती है। यह कोई पहली घटना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक सैनी थाना के भैरोंपुर निवासी वीरेंद्र कुमार 35 वर्ष पुत्र मन्नालाल सोमवार की सुबह अपने बेटे को साथ लेकर बाइक से दारानगर गया हुआ था। वह दारानगर मेले में दुकान लगाया हुआ था। दारानगर में बेटे को छोड़कर दोपहर करीब एक बजे वह वापस अपने घर पिता को बुलाने जा रहा था। जैसे ही वह नंदसेनी गांव के पास पहुंचा सामने कमासिन से दारानगर की तरफ आ रहे लकड़ियों से लोड तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकरी पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।

सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। उधर घरवाले भी रोते बिलखते पहुंच गये। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से ट्रैक्टर चालक भाग निकला। पुलिस ने ट्रैक्टर को थाने भेज दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि यहां बिना परमीशन वन विभाग और ठेकेदारो की मिलीभगत से पेड़ों की कटाई का काम होता है। दिन भर ट्रैक्टर सड़कों पर दौड़ते रहते है। यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई घटनाये हो चुकी है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 40 लाख का सोना! दुबई से प्राइवेट पार्ट में सोना छुपाकर ला रहा था युवक, गिरफ्तार