खटीमा: अमरिया जा रहे पिता पुत्र की टैंकर की चपेट में आने से मौत

खटीमा: अमरिया जा रहे पिता पुत्र की टैंकर की चपेट में आने से मौत

खटीमा, अमृत विचार। बीते दिवस ससुर के अंतिम संस्कार में जा रहे दामाद और उसके बेटे की नानकमत्ता बाईपास पर टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया।

नगर पालिका वार्ड संख्या दो इस्लामनगर निवासी जहीर के ससुर निवासी अटरिया, अमरिया जनपद बरेली निवासी अहमद हुसैन का शुक्रवार शाम निधन हो गया था। सूचना मिलने पर जहीर (45) पुत्र बशीर अहमद अपने पुत्र अमन 15 के साथ बाइक पर ससुर के अंतिम संस्कार में शिरकत करने जा रहे थे।

वह नानकमत्ता बाईपास पर स्थित अमृत सरिया धावे के पास पहुंचे थे कि टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल नागरिक अस्पताल खटीमा लाया गया।

जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। खबर मिलते ही जहीर के परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। जहीर के तीन पुत्र और एक पुत्री हैं जिनमे अमन चौथे नंबर का था। जबकि सबसे बड़ा पुत्र साहिल, पुत्री रिफा और समीर हैं।

ताजा समाचार