मुरादाबाद : ' प्रधानमंत्री अच्छे इंसान हैं, वह फिलिस्तीन की मदद करेंगे', सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने की पीएम मोदी की प्रशंसा

मुरादाबाद : ' प्रधानमंत्री अच्छे इंसान हैं, वह फिलिस्तीन की मदद करेंगे', सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने की पीएम मोदी की प्रशंसा

मुरादाबाद, अमृत विचार। इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इसी बीच फिलिस्तीन मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अच्छे इंसान हैं। हमने कई बार उन्हें पार्लियामेंट में भावुक होते हुए देखा। हमें उम्मीद है वह फिलिस्तीन को मानवीय मदद भी देंगे और भारत इजरायल के जुल्म के खिलाफ खड़ा होगा।

साथ ही सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि INDIA गठबंधन बड़े नेता आसानी से टूटने नहीं देंगे। हमें उम्मीद है यूपी के कांग्रेस के साथ टिकटों का बटवारा भी हो जाएगा।

वहीं सपा सांसद एसटी हसन ने सपा नेता आजम खान की सजा पर कहा कि यह निम्न स्तर की राजनीति देश में हो रही है। आजम खान को तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि उन्हें बड़ी अदालतों से राहत मिलेगी। आपको बता दें कि सपा नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर की एक अदालत ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के पांच साल पुराने मामले में दोषी ठहराते हुए सात साल की सजा सुनाई है। जिसे लेकर सपा नेता बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं।


ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : किशोरी ने फंदा लगाकर की जान देने की कोशिश, बहन से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम