बहराइच: डीएम की बैठक से नदारद मिले डीआईओएस, नाराज जिलाधिकारी ने दिया यह सख्त निर्देश...

बहराइच: डीएम की बैठक से नदारद मिले डीआईओएस, नाराज जिलाधिकारी ने दिया यह सख्त निर्देश...

बहराइच, अमृत विचार। मुख्यमंत्री डैश बोर्ड, सीएम एमआईएस व आईजीआरएस के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान 10 से कम अंक प्राप्त करने वाले विभागों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी माह के अन्त तक सीएम डैशबोर्ड का अवलोकन करते हुए विभाग से सम्बन्धित रैंक में सुधार के निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में  जिला विद्यालय निरीक्षक की अनुपस्थिति का संज्ञान लेते हुए डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने अग्रिम आदेशों तक सम्बन्धित को वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला टास्क फोर्स के ऐसे अधिकारी जो मानक के अनुसार विद्यालय का निरीक्षण नहीं कर रहें हैं, उन्हें डीएम की ओर से पत्र भिजवाया जाय।

कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक 15 दिवस पर संस्थाओं के साथ बैठक कर प्रगति में अपेक्षित सुधार के निर्देश दिए। ताकि सीएम एमआईएस पर जिले की रैंकिंग अच्छी हो सके। बैठक के दौरान बताया गया कि विद्युत विभाग को पैसा आवंटित कर दिये जाने के बावजूद विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित अन्य परियोजनाओं के विद्युतीकरण का कार्य समय से नहीं किया जा रहा है।

डीएम ने इस स्थिति को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए यथास्थिति से शासन को अवगत कराने का निर्देश दिया। डीएसटीईओ को निेर्दश दिया गया कि जिन प्रशासकीय विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग से सम्बन्धित निर्माण परियोजनओं का नियमित निरीक्षण नहीं किया जा रहे है, उन अधिकारियों का वेतन बाधित करने की कार्यवाही अमल में लायी जाय। 

इस अवसर पर सीडीओ रम्या आर., डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी व एनआरएलएम के रामेन्द्र कुशवाहा, डीडी एग्री टीपी शाही, सीवीओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, बीएसए अव्यक्त राम तिवारी, डीईएसटीईओ डॉ. अर्चना सिंह, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, सरयू नहर खण्ड के नोडल अधि.अभि. दिनेश कुमार, अधि.अभि. ड्रनेज खण्ड शोभित कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल पहुंचे अधिकारियों ने खंगाला बैरक, अतीक के बेटे अली से की पूछताछ

ताजा समाचार

Masik Shivratri 2025: अप्रैल में इस दिन मनाएं मासिक शिवरात्रि, जानें तिथि, मुहूर्त और पूजा की विधि 
मुरादाबाद: हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, युवक की पीट-पीटकर की थी हत्या
बदायूं: गर्मी में पसीने से बढ़े फंगल इन्फेक्शन, दाद-खाज के मरीजों की लंबी कतार
Kanpur: सीएसए में मंच पर 1 घंटे रहेंगे मोदी, मेट्रो की सवारी पर संशय, सवा दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल से ही योजनाओं की देंगे सौगात
Gold Price Hike: सोने ने रचा इतिहास, ₹1 लाख के पार पहुंचा भाव, चेक करें आपके शहर का रेट
MP में बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिरी एसयूवी, आठ लोगों की दर्दनाक मौत, 6 घायल