Airtel ने CCaaS के लिए क्लाउड प्लेटफॉर्म किया लॉन्च, जानिए इसकी खासियतें 

Airtel ने CCaaS के लिए क्लाउड प्लेटफॉर्म किया लॉन्च, जानिए इसकी खासियतें 

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी भारती एयरटेल ने आज एयरटेल सीसीएएएस (कॉन्टैक्ट सेंटर एज़ ए सर्विस) लॉन्च किया जो एंटरप्राइज (कंपनी) के लिए जरूरी कॉन्‍टैक्‍ट सेंटर के सभी सोल्यूशंस का एकीकृत अनुभव प्रदान करने वाला ओम्‍नी-चैनल क्लाउड प्लेटफॉर्म है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आजकल कॉन्‍टैक्‍ट सेंटर की जरूरत से जुड़े सभी कारोबारियों को कई वेंडर्स से अलग-अलग वॉयस, क्लाउड और सॉफ्टवेयर लेना पड़ता है, जिससे पैसा ज्यादा खर्च होता है और काफी समय भी लगता है। 

एयरटेल की इनोवेटिव सीसीएएएस पेशकश कंपनियों की इन खर्चों में उल्‍लेखनीय रूप से कटौती करने में मदद करेगी। यह प्लेटफॉर्म वॉयस एज़ ए सर्विस (वीएएएएस), क्लाउड और जेनेसिस समेत प्रमुख प्रोवाइडर्स से कॉन्‍टैक्‍ट सेंटर के लिए मिले बेस्ट सॉफ्टवेयर को एकीकृत करता है। यह प्लेटफॉर्म कंपनियों को किफायती मासिक कीमत पर कॉन्‍टैक्‍ट सेंटर सोल्यूशंस हासिल करने में सक्षम बनाएगा। एयरटेल सीसीएएएस के साथ, कंपनियां अब काफी सहजता से इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स को हैंडल कर सकती है। 

कॉल को डाइवर्ट किया जा सकता है, क्यू में लगाया जा सकता है, कॉन्फ्रेंस कॉल की जा सकती है। कॉल को रिडायरेक्ट किया जा सकता है और कहीं से भी, किसी भी समय सभी ऑफिसों की सहजता से सुलभ क्लाउड पर क्लाउड मॉनिटरिंग की जा सकती है। यह प्लेटफॉर्म सर्विसेज को हासिल करने के लिए कई पारंपरिक वेंडर्स से संपर्क करने की समस्या को हल करता है। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म उधमों के लिए अपेक्षित विनयामक अनुपालन को बंद करने की आवश्यकता और समस्या निवारण आवश्यकताओं के दौरान लम्बे समय तक प्रतीक्षा समय की चुनौती को भी समाप्त करता है।

यह भी पढ़ें- सरकार ने की गेहूं का एमएसपी 150 रुपये बढ़ाकर 2,275 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा