बरेली: 16 लाख 44 हजार के कम स्टांप लगाकर लिया विज्ञापन का ठेका, नगर आयुक्त ने जांच कराई तो हुआ खुलासा

नगर आयुक्त ने जांच कराई तो हुआ खुलासा, स्टांप ड्यूटी जमा करने के निर्देश

बरेली: 16 लाख 44 हजार के कम स्टांप लगाकर लिया विज्ञापन का ठेका, नगर आयुक्त ने जांच कराई तो हुआ खुलासा

बरेली, अमृत विचार। शहर के विज्ञापन होर्डिंग का लगभग 4 करोड़ में ठेका लेने वाली एजेंसी ने मात्र 100 रुपये का स्टांप शुल्क लगाकर ठेका ले लिया। तत्कालीन सहायक नगर आयुक्त सहित कई अफसरों ने इस अनियमितता पर ध्यान नहीं दिया। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने मामले की जांच कराई तो स्टांप शुल्क चोरी का मामला सामने आया। मामले में एजेंसी को 16 लाख 44 हजार 813 रुपये के स्टांप लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

डेढ़ साल पहले शहर में विज्ञापन होर्डिंग्स लगाने और उनका किराया लेने की जिम्मेदारी नगर निगम ने शहर की एक एजेंसी को दी थी। 4 करोड़ 11 लाख रुपये के टेंडर पर एजेंसी को काम सौंप गया था। टेंडर के तहत 4 फीसदी के स्टांप शुल्क लगाने चाहिए थे, लेकिन तत्कालीन अफसरों ने मात्र 100 रुपये के स्टांप पर एजेंसी को काम की जिम्मेदारी सौंपी दी।

सूत्रों के अनुसार निगम में विज्ञापन का टेंडर करने का कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन अफसरों ने बायलॉज में टेंडर करने की उपधारा 9 (2) नगर निगम अधिनियम के विरुद्ध जोड़कर एजेंसी को लाभान्वित किया। इसमें निगम के ही तत्कालीन कई अफसरों की भूमिका संदिग्ध है। वहीं, नगर निगम में आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। भ्रष्टाचार में संलिप्त कई कर्मी और अफसरों पर कार्रवाई हो चुकी है।

मामले की शिकायत पर जांच कराई थी। सहायक महानिरीक्षक स्टांप से भी जांच कराई गई, जिसमें विज्ञापन एजेंसी द्वारा 16 लाख 44 हजार 813 रुपये के स्टांप कम लगाए गए थे। यह राजस्व हानि है। इस राशि के स्टांप जमा करने को एजेंसी को कहा गया है---निधि गुप्ता वत्स, नगर आयुक्त।

यह भी पढ़ें- MJPRU: 20 से भरेजाएंगे एमफार्मा द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म, जानें डिटेल्स

ताजा समाचार