MJPRU: 20 से भरे जाएंगे एमफार्मा द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म, जानें डिटेल्स

MJPRU: 20 से भरे जाएंगे एमफार्मा द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म, जानें डिटेल्स

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परिसर में संचालित एमफार्मा द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी है। इसके अलावा एमएससी बायोटेक्नोलॉजी द्वितीय सेमेस्टर 2022-23, तृतीय सेमेस्टर 2021-22 परीक्षा के फार्म 20 अक्टूबर से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक छात्र 25 अक्टूबर तक फार्म भर सकेंगे और भरे हुए फार्म 26 अक्टूबर तक विभाग या महाविद्यालय में जमा करने होंगे।

नए शोध पर्यवेक्षक के लिए मांगे आवेदन
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शोध के नए पर्यवेक्षक बनाने के लिए शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं। शोध निदेशक प्रो. सुधीर कुमार के मुताबिक विश्वविद्यालय परिसर या महाविद्यालयों के नियमित शिक्षक जो शोध पर्यवेक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें शोध निदेशालय की वेबसाइट पर 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: उपभोक्ता आयोग ने बिजली विभाग के अधिकारी के खिलाफ जारी किया वारंट