Allahabad High Court: अब्बास अंसारी के आचार संहिता उल्लंघन मामले की सुनवाई टली

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब्बास अंसारी के आचार संहिता उल्लंघन मामले की मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। वर्तमान याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति राजवीर सिंह की एकल पीठ के समक्ष होनी थी। मालूम हो कि कोर्ट ने पिछली सुनवाई पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया था।
गौरतलब है कि प्राथमिकी 13 फरवरी 2022 को मऊ के दक्षिणटोला थाने में आईपीसी की धारा 188, 171एच और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 133 के तहत एसएचओ पंकज कुमार सिंह ने अब्बास अंसारी और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
प्राथमिकी में दर्ज तथ्यों के अनुसार गत 12 फरवरी 2022 को जब उक्त पुलिस अधिकारी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तो उस समय उन्हें सूचना मिली कि मिर्जाहादीपुरा के सामने चौराहे पर मुख्तार अंसारी, उनके बेटे अब्बास अंसारी अपने समर्थकों के साथ कई गाड़ियों में एकत्रित हुए थे,जिसमें भाड़े की गाड़ियां भी शामिल थीं।
आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण अब्बास अंसारी से वाहन पास मांगा गया तो वह नहीं दिखा सके, जो आईपीसी और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत दंडनीय अपराध है और इसी कारण उनके खिलाफ मौजूदा मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें:-तीन दिवसीय प्रवास पर गोंडा पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत