यूपी के इन जिलों में आज से तीन दिनों तक बारिश के आसार, अलर्ट जारी

यूपी के इन जिलों में आज से तीन दिनों तक बारिश के आसार, अलर्ट जारी

लखनऊ। मौसम का मिजाज तेजी से बदला है। रविवार से मंगलवार तक बारिश का अंदेशा है। इसके अलावा आकशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन बाद तापमान में तेजी के साथ गिरावट होगी और तापमान में भारी गिरावट होगी।

मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि क्षोभ मंडल में एक द्रोणी के बनने से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्य पाकिस्तान में चक्रवात बन रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 15 से 17 अक्टूबर तक बारिश का अनुमान है। बताया कि बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।

इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। बताया कि 17 अक्टूबर के बाद बारिश बंद होने से मौसम का मिजाज तेजी से बदलेगा। इससे 20 डिग्री तक अधिकतम पारा गिरने के अनुमान है, जिससे ठंडक बढ़ेगी। उन्हाेंने लोगों से अपील की है कि वह बारिश के दौरान घरों में रहें। सुरक्षा के मद्देनजर खिड़की दरवाजे बंद रखें। बारिश के बीच फंसने पर वृक्षों के नीचे न खड़े हों, जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का प्रयास करें।

इन जिलों में बारिश का अनुमान

बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, रामपुर सहारनपुर, शामली,आगरा अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर और आसपास का इलाका।

ह भी पढ़ें:-शारदीय नवरात्र आज से शुरू, मंदिरों उमड़ी भक्तों की भीड़, लखनऊ के बाजारों में बढ़ी रौनक

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू