बहराइच: जंगल में टुकड़ों में मिला बालक का शव, घर से खेलते समय हो गया था लापता, कोहराम

बहराइच: जंगल में टुकड़ों में मिला बालक का शव, घर से खेलते समय हो गया था लापता, कोहराम

मिहीपुरवा, बहराइच, अमृत विचार। जिले के पड़रिया नौकापुरवा गांव निवासी एक बालक शुक्रवार शाम को घर से खेलते समय अचानक लापता हो गया था। परिवार के लोग बालक की तलाश कर रहे थे। शनिवार शाम को उसका टुकड़ों में शव जंगल से बरामद हुआ। इससे परिवार के लोग रोने लगे। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है। 

मोतीपुर थाना क्षेत्र के पड़रिया ग्राम पंचायत के मजरा नौकापुरवा गांव बहराइच वन प्रभाग के चकिया रेंज के जंगल से सटा हुआ है। गांव निवासी 5 वर्षीय राहुल पुत्र विजेन कुमार शुक्रवार शाम को घर के सामने खेल रहा था। खेलते समय बालक अचानक लापता हो गया था। परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की सुराग न लगने पर मोतीपुर थाने में तहरीर दी।

शनिवार को भी परिवार के लोग राहुल की तलाश कर रहे थे। तभी घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित जंगल में बालक का शव टुकड़ों में पड़ा होने की जानकारी मिली। परिवार के लोग रोते भी लगता मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के भीड़ एकत्रित हो गई। बालक के मौत की जानकारी थाने में दी गई। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर गई है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

जंगली जीव के हमले में मौत की आशंका

घर से 500 मीटर की दूरी पर जिस तरह बालक का शव टुकड़ों में बरामद हुआ है। उससे जंगली जीव के हमले के आशंका जताई जा रही है। गांव के लोग भी जंगली जीव के हमले में मौत की आशंका जाता रहे हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का वन और पुलिस विभाग को इंतजार है।

यह भी पढें: Ikana Stadium में ड्यूटी छोड़ मैच देखना 15 पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, विभागीय कार्रवाई के आदेश