उप्र: निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों को सीटें भरना होगा मुश्किल

लखनऊ,अमृत विचार। इस बार राजधानी समेत प्रदेश भर के निजी पॉलीटे​क्टिनक संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर सीटें भरना बेहद मुश्किल होगा। क्योंकि कोरोना के डर से आफलाइन परीक्षा के दौरान 35 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने और आनलाइन परीक्षा में 59 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इतनी अधिक संख्या में परीक्षार्थियों की ओर …

लखनऊ,अमृत विचार। इस बार राजधानी समेत प्रदेश भर के निजी पॉलीटे​क्टिनक संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर सीटें भरना बेहद मुश्किल होगा। क्योंकि कोरोना के डर से आफलाइन परीक्षा के दौरान 35 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने और आनलाइन परीक्षा में 59 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

इतनी अधिक संख्या में परीक्षार्थियों की ओर से परीक्षा छोड़े जाने से निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों की सीटे भरना मुश्किल होगा, ऐसे में कॉलेज प्रबंधकों की चिंता का भी विषय है। इस संबंध में कॉलेजों के प्रबंधकों की माने तो सीधे प्रवेश की छूट न हुई तो सीटें भरना मुश्किल होगा।

बता दें कि सभी सरकारी और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए इस बार 2,78,145 अभ्यर्थियों का शामिल होना प्रस्तावित था। दूसरी पाली में भी 66,306 छात्रों को शामिल होना था लेकिन 35 प्रतिशत परीक्षार्थियों परीक्षा छोड़ी है।

काउंसलिंग के समय ही जमा करनी होगी फीस
यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली काउंसलिंग के दौरान शुल्क जमा करने का इस बार नियम बदल दिया है। ऐसे में इस बार काउंसलिंग के दौरान ही छात्रों को फीस जमा करनी होगी। वहीं परिषद के सचिव सचिव एसके वैश्य ने बताया कि शासन के निर्देशों के हिसाब से प्रक्रिया में यह बदलाव किया गया है। अभी तक पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए 3000 रूपये ही जमा करना होता था। जिसमें से 250 रुपये काउंसलिंग शुल्क काट कर संबंधित कालेज को भेज दिया जाता था। जिसमें वह छात्र एडमिशन लेने जाता था। बाकी फीस छात्रों को एडमिशन के समय संस्थान में देना होता था।

काउंसलिंग पैटर्न में हुआ बदलाव
इस बार कोरोना से बचाव के ​उद्देश्य से काउंसलिंग की प्रक्रिया में काफी बदलाव किया गया है। इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि इस बार पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग ऑनलाइन की जायगी। छात्रों को अपने सभी दस्तावेजों के वेरीफिकेशन के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। वे अपने ही जिले में बने केन्द्रों {पॉलीटेक्निक कॉलेजों} पर जाकर वेरीफिकेशन कराना होगा।

28 को परिणाम, 30 को कांउसलिंग
इस बार पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम 28 को जारी होगा और काउंसलिंग 30 सितंबर से शुरू हो जायेगी। जिस तरह से इस बार सभी जिलों में परीक्षाएं आयोजित हुई हैं उसी प्रकार से ऑनलाइन काउंसलिंग करायी भी जायेगी। यदि छात्रों के घर पर नेट और लैपटॉप की सुविधा है ​तो वह घर से भी काउसंलिंग करवा सकते हैं।

छात्रों को इस तरह से जमा करनी होगी फीस
– डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग में 30,150 रुपए
– डीफार्मा के लिए 45,000 रुपए
–  डीआर्क के लिए 30,250 रुपए
– डीएचएमसीटी के लिए 31, 300 रुपए
– 1 और 2 वर्ष के डिप्लोमा में 22,500 रुपए

“काउंसलिंग के पैटर्न में बदलावा किया गया है, यह छात्रों के हित में निर्णय लिया गया है, पहले प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही एडमिशन लिए जायेंगे।” -एसके वैश्य सचिव संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद

ताजा समाचार

बाराबंकी : स्टेडियम और जेनेस्मा के सामने से हटेंगे डंपिंग यार्ड
पहलगाम आतंकी हमला: सऊदी से प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह को किया फोन, उपयुक्त कार्रवाई के दिए निर्देश
बाराबंकी : 6 महीने से 1098 मजदूरों को नहीं मिला मेहनताना, चार करोड़ की मजदूरी बकाया, पलायन करने को मजबूर है श्रमिकों का परिवार
महोबा में युवती ने शादी के 13 दिन पहले चुनी मौत: दो दिन पहले हुआ था तिलक, तैयारियां धरी की धरी रह गईं
साधु का भेष बनाकर करते ठगी...विरोध करने पर असलहा दिखाकर धमकाते भी: कन्नौज में अंर्तजनपदीय गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या : नगर निगम में शामिल प्रत्येक गांव में लगेगी 250 और सोलर लाइट