IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच देखने अहमदाबाद पहुंचीं अनुष्का शर्मा, सचिन संग दिए पोज...देखें VIDEO

नई दिल्ली। अहमदाबाद में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। मैच को देखने के लिए विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी अहमदाबाद पहुंच गई हैं। अनुष्का शनिवार सुबह एयरपोर्ट पर दिखाई दीं। अनुष्का की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं।
वायरल वीडियो में अनुष्का शर्मा पूरी सिक्योरिटी के बीच ब्लैक कलर के आउटफिट में एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान वो आराम से चलकर अपनी गाड़ी तक पहुंचीं और फिर वहां से होटल की ओर रवाना हो गईं।
😍 | #AnushkaSharma arrives in Ahmedabad for the #INDvPAK ICC Cricket World Cup match in Ahmedabad today🔥🔥 #NarendraModiStadium #ShameOnBCCI#Ahemdabad #ViratKohli #ShubmanGill #Israel #Pakistanis #IsraelFightsBack #BycottIndVsPakMatch pic.twitter.com/FIEezPhKIM
— राधा रानी (बरसाना ) (@KanhaRadhaRani) October 14, 2023
सचिन-कार्तिक संग फ्लाइट में अनुष्का
अब अनुष्का की कुछ फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो अहमदाबाद एयरपोर्ट और फ्लाइट में नजर आ रही हैं। दरअसल दिनेश कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो भारत के लिजेंट सिचन और कोहली की पत्नी अनुष्का संग नजर आ रहे हैं। इस फोटो को कार्तिक ने कैप्शन देकर लिखा है ‘Royalty at 35,000 ft ‘... साथ ही भारतीय टीम को शुभकानाएं।
Royalty at 35,000 ft ✈️
— DK (@DineshKarthik) October 14, 2023
Wishing #TeamIndia all the very best for today! 🇮🇳#INDvPAK pic.twitter.com/beqYIcuvcy
ये भी पढे़ं : IND vs PAK : रोहित शर्मा बोले- जरूरत पड़ी तो तीन स्पिनर के साथ खेलेंगे, PCB प्रमुख ने भी पाकिस्तानी टीम का हौसला बढ़ाया