राज ठाकरे ने राज्य सरकार को दी चेतावनी, कहा- हम छोटे वाहनों को टोल से छूट दिलाएंगे, रोका गया तो...

राज ठाकरे ने राज्य सरकार को दी चेतावनी, कहा- हम छोटे वाहनों को टोल से छूट दिलाएंगे, रोका गया तो...

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने सोमवार को राज्य सरकार को चेतावनी दी कि यदि छोटे वाहनों को टोल शुल्क अदा करने में छूट दिलाने से उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोका जाता है तो वे राज्य के टोल बूथों को आग के हवाले कर देंगे। ठाकरे ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि टोल बूथ राज्य में नेताओं की आजीविका का हिस्सा बन गये हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से अगले कुछ दिन में मुलाकात के लिए समय मांगा है। देखते हैं कि बैठक में क्या नतीजा निकलता है, अन्यथा उप मुख्यमंत्री (देवेंद्र फडणवीस) के बयान को ध्यान में रखते हुए मनसे कार्यकर्ता हर टोल बूथ पर जमा होंगे और सुनिश्चित करेंगे कि चार पहिया, तिपहिया तथा दुपहिया वाहनों को टोल शुल्क नहीं देना पड़े। अगर हमें रोका जाता है तो हम उसमें (टोल बूथ में) आग लगा देंगे।’’ 

फडणवीस ने रविवार को कहा था कि छोटे वाहनों को टोल शुल्क अदा करने से छूट है। ठाकरे ने कहा कि पिछले कुछ साल में राज्य में सरकार में आए सभी राजनीतिक दलों में से एक ने भी महाराष्ट्र को टोल मुक्त बनाने का अपना वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘उन्हें हर दिन, हर सप्ताह और हर महीने टोल बूथ पर जमा राशि में से हिस्सा मिलता है। इसलिए टोल बूथ कभी बंद नहीं किये जाएंगे और आपको अच्छी सड़कें भी कभी नहीं मिलेंगी।’’ ठाकरे ने यह भी पूछा कि कुछ ही कंपनियों को टोल वसूली का ठेका क्यों मिलता रहता है? 

ये भी पढे़ं- CWC की बैठक के बाद राहुल गांधी बोले- जहां कांग्रेस की सरकार होगी वहां करवाएंगे जातीय गणना

 

 

ताजा समाचार

ई, डी व सी ग्रेड मिलने पर अफसरों को नोटिस: कानपुर में DM ने सीएम डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा में जताई नाराजगी...
प्रयागराज में दलित युवक की हत्या पर मायावती ने जताया दुख, सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग
तेलंगाना ने धोखेबाज नेता पर भरोसा करने की भारी कीमत चुकाई: रामाराव ने रेवंत रेड्डी पर बोला तीखा हमला
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: ट्रक और कार में भिड़ंत, एक युवक की मौत, दूसरा घायल
E-PAN के नाम पर हो रही बड़ी धोखाधड़ी, अभी से हो जाएं सावधान नहीं तो हो जाएंगे कंगाल
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ 19 अप्रैल को करेगा हैदराबाद में जनसभा