सिक्किम में तीस्ता नदी के तट पर विस्फोट, बह गया था सेना का गोलाबारूद...अब फट रहा

सिक्किम में तीस्ता नदी के तट पर जोरदार विस्फोट से हड़कंप मच गया। जोरदार धमाके के बाद देखते ही देखते धुएं का घना बादल छा गया। दरअसल, रंगपो में तीस्ता नदी के तट पर सेना का गोला बारूद का बड़ा जखीरा बह गया था।
जिसके बाद यह विस्फोट हुआ। हालांकि इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि सेना ने स्थानीए लोगों से अनुरोध किया है कि अगर कोई हथियार या गोला-बारूद लावारिस पड़ा मिले तो वे अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दें।
बता दें कि सिक्किम में बुधवार तड़के बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने 25,000 से अधिक लोगों को प्रभावित किया है। बादल फटने से आई इस बाढ़ ने करीब 1,200 से अधिक घरों को क्षतिग्रस्त किया है, और 13 पुल बह गए हैं। वहीं विभिन्न क्षेत्रों से 2,413 लोगों को बचाया गया है और 6,875 लोगों ने राज्य भर के 22 राहत शिविरों में शरण ली है।
ये भी पढ़ें- 'राजस्थान सरकार भी बिहार की तरह जाति आधारित गणना करायेगी', CM गहलोत का ऐलान