हल्द्वानी: ...तो एसटीएच में तीमारदारों को पास से मिलेगी वार्ड में एंट्री

हल्द्वानी: ...तो एसटीएच में तीमारदारों को पास से मिलेगी वार्ड में एंट्री

लक्ष्मण मेहरा, हल्द्वानी, अमृत विचार। एसटीएच में मरीज के साथ आने वाले तीमारदारों को अब पास लेने के बाद ही वार्ड में एंट्री दी जायेगी। अस्पताल प्रशासन इस व्यवस्था को शुरू कराने की तैयारी कर रहा है। पास एंट्री लागू होने से वार्डों की व्यवस्थाओं में काफी हद तक सुधार आने की उम्मीद है।

डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) कुमाऊं का एकमात्र सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। जिसमें कुमाऊं के अलावा उत्तर प्रदेश तक से मरीज बड़ी संख्या में इलाज कराने आते हैं। यहां एक दिन में 1500 से 1800 मरीजों की ओपीडी होती है। हर दिन लगभग 200 से अधिक मरीजों को भर्ती किया जाता है।

750 बेड वाला यह अस्पताल हमेशा मरीजों से भरा रहता है। ऐसे में मरीज के साथ आने वाले तीमारदारों की भीड़ से वार्डों में अकसर अव्यवस्थाएं रहती हैं। कई बार वार्ड स्टाफ की तीमारदारों से कहासुनी भी हो जाती है। इस परेशानी को देखते हुए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ( एमएस) डॉ. गोविंद सिंह तितियाल ने पास एंट्री व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में बीते दिन एमएस की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रस्ताव बनाने पर सहमति बनी है। फिलहाल प्रस्ताव बनाने का काम चल रहा है। प्रस्ताव बनते ही राजकीय मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी को भेज दिया जायेगा। प्राचार्य की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।

मुख्य चैनलों पर तैनात किए जाएंगे सुरक्षा कर्मी
एमएस डॉ. जीएस तितियाल ने बताया कि पास एंट्री व्यवस्था के तहत अस्पताल के मुख्य चैनलों पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने की योजना है। सुरक्षा कर्मी तीमारदार से मरीज का नाम व कौन से वार्ड में भर्ती है इसकी जानकारी लेने के बाद ही उन्हें वार्ड में जाने की अनुमति देंगे। एक मरीज के साथ ज्यादा से ज्यादा दो तीमारदारों को एंट्री दी जायेगी। इससे जहां वार्ड में अनावश्यक भीड़ जमा नहीं होगी। वहीं शांति व्यवस्था रहने से स्टाफ को भी काम करने में आसानी होगी।

चार सुरक्षा कर्मियों की पड़ेगी और जरूरत
एसटीएच में पास एंट्री व्यवस्था लागू करने के लिए अस्पताल प्रशासन को चार सुरक्षा कर्मियों की और जरूरत पड़ेगी। एमएस डॉ. जीएस तितियाल ने बताया कि इसके लिए प्राचार्य को प्रस्ताव बनाकर भेजा जायेगा। उनके माध्यम से उपनल से सुरक्षा कर्मियों की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि पास किसकी ओर से जारी होंगे और कौन व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेगा, अभी यह तय नहीं हो पाया है। इस बारे में विचार-विमर्श चल रहा है। 

पहले भी लागू थी व्यवस्था
एसटीएच में पास से वार्डों में एंट्री की व्यवस्था पहले भी लागू थी। जिसे कोविड काल में बंद कर दिया गया था। अब पुन: इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। पास होने पर ही तीमारदार को वार्ड में एंट्री मिल पायेगी।


आईसीयू और गायनी वार्ड को छोड़कर किसी भी वार्ड में सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं हैं। वार्डों में एक मरीज के साथ 5 से 6 लोग आते हैं। जिससे अव्यवस्था रहती है। इसको देखते हुए पास एंट्री व्यवस्था लागू करने पर विचार चल रहा है। इससे काफी हद तक व्यवस्था में सुधार आने की उम्मीद है।
- डॉ. जीएस तितियाल, एमएस, एसटीएच हल्द्वानी

ताजा समाचार