मेक्सिको में बस हादसे में कम से कम 16 प्रवासियों की मौत, 29 घायल 

मेक्सिको में बस हादसे में कम से कम 16 प्रवासियों की मौत, 29 घायल 

मेक्सिको सिटी। दक्षिणी मेक्सिको में शुक्रवार तड़के एक बस हादसे में वेनेजुएला और हैती के कम से कम 16 प्रवासियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मेक्सिको के नेशनल इमिग्रेशन इंस्टीट्यूट ने शुरू में 18 लोगों की मौत होने की बात कही थी, लेकिन बाद में मृतक संख्या घटा दी गई।

ये भी पढ़ें:- Avneet Kaur Photos : अवनीत कौर ने फ्लॉन्ट किया पीठ पर बना टैटू, कैमरे के सामने दिए एक से बढ़कर एक पोज

दक्षिणी राज्य ओक्साका में अभियोजकों ने बताया कि कुछ शव क्षत-विक्षत हो गए थे, जिसकी वजह से गिनती में गलती हुई और मरने वाले लोगों की वास्तविक संख्या 16 है। सूत्रों के मुताबिक, मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि हादसे में 29 लोग घायल हुए हैं और उनकी स्थिति के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। हादसे से जुड़ी तस्वीरों में ओक्साका में राजमार्ग पर एक मोड़ के किनारे पलटी हुई बस को देखा जा सकता है।

टेपेलमेमे शहर में हुई इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। नेशनल इमिग्रेशन इंस्टीट्यूट ने बताया कि वाहन में कुल 55 प्रवासी सवार थे, जिनमें से ज्यादातर वेनेजुएला के रहने वाले थे। अमेरिकी सीमा की तरफ जाने वाले प्रवासियों की संख्या में वृद्धि के बीच मेक्सिको में हादसे में प्रवासियों मौतों की यह ताजा घटना है।

दरअसल, प्रवासन अधिकारी अक्सर नियमित बसों पर छापा मारते हैं, इसलिए बड़ी संख्या में प्रवासी और तस्कर अनियमित बस, ट्रेन या फिर मालवाहक ट्रक में सवार होकर दूसरे देशों की सीमा में घुसने के जोखिम भरे तरीके अपनाते हैं।

ये भी पढ़ें: अवैध प्रवासियों के खिलाफ पाकिस्तान सरकार की कार्रवाई के विरूद्ध अफगान गायकों का प्रदर्शन

ताजा समाचार

UP Board Result 2025: हाईस्कूल में अदिति और इंटरमीडिएट में सक्षम ने किया टॉप, बढ़ाया अंबेडकरनगर का मान
UP Board Result 2025: प्रीति सिंह ने हाईस्कूल में मारी बाजी, 12वीं में दिव्यांश तिवारी और जैनब रहे जिले में अव्वल 
UP में ऑउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार UPCOS करेगी गठन, मेडिकल, पेंशन जैसी सुविधाओं का मिलेगा लाभ
UP Board Result 2025: इंटरमीडिएट में आदर्श यादव को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान, हाईस्कूल में खुशी ने किया जिला टॉप
UP Board Result 2025: लखनऊ में इंटरमीडिएट के आयुष कुमार मौर्य ने किया टॉप, हाईस्कूल में प्रगति गुप्ता, ऋतिश और सफल मिश्रा रहे टॉपर
UP बोर्ड परीक्षा में लकड़ियों का कमाल, 10वीं में 93.87% तो 12वीं में 86.37% रहा रिजल्ट