लखनऊ: जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट की लिफ्ट में फंसी बच्ची, चिल्ला-चिल्ला कर लगाती रही मदद की गुहार, देखें वीडियो
चिल्लाती रही, किसी ने नहीं सुनी आवाज, वीडियो वायरल
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट की लिफ्ट में एक बच्ची फंस गई। वह बाहर आने के लिए मदद की गुहार लगाती रही। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अंदर बच्ची लिफ्ट में फंसी दिखाई देती है।
लखनऊ:
— amrit vichar (@amritvicharlko) October 4, 2023
जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट की लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसी रही मासूम बच्ची, मदद की गुहार लगाते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, काफी देर बाद बच्ची को लिफ्ट से निकाला गया। #UttarPradesh #Lucknow pic.twitter.com/dn15wAdWOO
वह लिफ्ट के दरवाजे के खुलने का इंतजार करती है, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुलता है तो वह चिल्लाने लगती है। बच्ची चिल्लाने के साथ हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हुई भी वीडियो में दिखाई पड़ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बिजली की कटौती होने से लिफ्ट में बच्ची फंस गई थी। कुछ देर बाद लिफ्ट के खुलने पर बच्ची बाहर आ सकी।
यह भी पढे़ं: हरदोई: नगर में धूमधाम से निकाली गई शौर्ययात्रा, जगह-जगह पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत