रामनगर: भव्य समारोह में दी गोमती व ब्रान्डी को विदाई

रामनगर, अमृत विचार। कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा हाथी दिवस पर सीटीआर में अपनी सेवा दे रही हथिनी गोमती व श्वान ब्रान्डी को एक भव्य समारोह में भावभीनी विदाई दी गयी । बता दें कि 66 वर्षीय गोमती ने कार्बेट पार्क मे अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए कई बार बाघ के हमले से वनकर्मियों को बचाया था।
इसी तरह श्वान ब्रान्डी की भी 12 वर्ष की आयु पूर्ण होने के अवसर पर उसे भी सेवानिवृत किया गया। इस दौरान डा. धीरज पाण्डे, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने दोनों गोमती और ब्रांडी की कर्तव्यनिष्ठा की चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संजय छिम्वाल द्वारा बकायदा दोनों के सम्मान में विदाई पत्र पढ़कर सुनाया गया।
दोनों को मैडल पहनकर भारी मन से विदाई दी गयी। इसके उपरांत निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं विधायक द्वारा पालतू हाथी गोमती के महावतों सूबेदार अली, निसार अली, फारूख खॉ तथा राजकीय श्वान ब्रान्डी के प्रशिक्षक अजीत कुमार चौहान, वन आरक्षी, विजय बंगारी, पवन पपनै, को प्रशस्तिपत्र भी दिए। इस दौरान तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।