रामपुर: नियम ताक पर रख जेई ने कर दिए बिजली कनेक्शन, अब बैठेगी जांच
250 मीटर की केबिल खींचकर जेई ने कर दिया कनेक्शन, बिलासपुर तहसील के सुभाषनगर डिबडिबा का मामला

रामपुर, अमृत विचार। बिलासपुर तहसील में जेई ने अपनी जेब गर्म कर नियम ताक पर रखकर बिजली कनेक्शन दे दिए। जिसकी जानकारी खुद विभाग को ही नहीं हुई। इधर, विभाग के उच्च अधिकारी लाइन लॉस कम करने के लिए जोर दे रहे हैं, तो वहीं बिलासपुर डिवीजन इस पर पलीता लगा रहा है। जिससे हर माह निगम को करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है।
बिलासपुर के सुभाषनगर डिबडिबा इलाके में जेई ने मोटी रकम लेकर बूंदी की तरह कनेक्शन बांट दिए। बिलासपुर क्षेत्र के डिबडिबा कालोनी के उपभोक्ताओं ने एक्सईएन को दिए शिकायती पत्र में कहा कि सवेरा अपार्टमेंट के पास स्थित डिबडिबा कालोनी में 10 से 12 लोगों को 250-300 मीटर की दूरी पर मोटी रकम लेकर कनेक्शन दिए गए हैं।
बिजली के तार मकानों से लटकता हुआ आ रहा है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। उपभोक्ताओं का कहना है कि इस मामले के संबंध में पहले भी एक्सईएन से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
40 मीटर से तक की केबिल खींचकर ही कनेक्शन दिए जाते हैं। अगर, इससे ज्यादा लंबी केबिल खींचकर कनेक्शन दिए गए हैं तो यह नियम विरुद्ध है। मामले की कमेटी गठित कर जांच की जाएगी। - राजीव गर्ग, अधीक्षण अभियंता।
यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर, नियम विरुद्ध तरीके से कनेक्शन दिए है तो मामले की जांच करवाई जाएगी। उच्च अधिकारियों का साफ निर्देश है कि लाइन लॉस को कम किया जाए। - कमरुद्दीन सिद्दीकी, एक्सईएन, बिलासपुर डिवीजन।
ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन जाना अब और भी महंगा, यात्रियों और छात्रों के लिए वीजा शुल्क में हुई बढ़ोतरी