स्वच्छता के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है: आईजी रामकृष्ण

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामकृष्ण भारद्वाज ने रविवार को कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में अहम योगदान है यह हमारे स्वस्थ जीवन का हिस्सा है इसके बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। स्वच्छता ही सेवा 2023 के राष्ट्रीय अभियान के तहत कार्यालय तथा परिसर में स्वच्छता के लिए श्रमदान करने के बाद सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन मे अहम योगदान है। हम लोगों का कर्तव्य है कि कार्यालय, परिसर, गांव और शहर को साफ-सुथरा बनाये रखने के लिए पहल करनी चाहिए और इसमे पूरा सहयोग प्रदान करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करके इस सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। साफ-सफाई रखने से हम विभिन्न प्रकार की गम्भीर बीमारियों से बच सकते है इसलिए सभी लोग स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाये। स्वच्छता ही हमारे जीवन को स्वस्थ रहने के तरफ अग्रसर करता है इसलिए स्वच्छता को अपनाये।