प्रतापगढ़: बालिका में दिखे पोलियो के लक्षण, लखनऊ भेजा स्टूल टेस्ट

प्रतापगढ़, अमृत विचार। सीएचसी बेलखरनाथ धाम के मोलनापुर गांव निवासी राकेश गौड़ की पुत्री अंकिता गौड़ (10 वर्ष) कक्षा चार की छात्रा है। तीन दिन पूर्व उसे बुखार के साथ दोनों पैरों में शिथिलता आ गई। अंकिता की मां पूनम सहित घर वाले उसे सीएचसी बीरापुर ले गए। वहां पहुंचने पर डा. केके यादव ने परीक्षण कर दवा देने के बाद पैर में दिक्कत देखते हुए इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी।
शनिवार को सर्विलांस के चिकित्सकों की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए स्टूल टेस्ट लखनऊ भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी। सीएचसी अधीक्षक डा. आरिफ हुसेन ने बताया कि संदिग्ध लक्षण मिलने पर सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। डिप्टी सीएमओ एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संदीप सक्सेना ने बताया कि सर्विलांस टीम द्वारा हर महीने रूटीन टेस्ट के अंतर्गत संदिग्ध लक्षण मिलने पर स्टूल सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाता है। बालिका का भी स्टूल सैंपल लखनऊ भेजा जा रहा है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।