सीएम योगी ने एशियन गेम्स के पदक विजेताओं को दी बधाई, Tweet कर लिखा ये सन्देश

लखनऊ, अमृत विचार। एशियन गेम्स में निशानेबाजी में भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल देश के नाम जीते हैं। इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से मां भारती को गौरवान्वित करने के लिए उनके उज्जवल भविष्य को लेकर कामना भी की है।
बहुप्रतिष्ठित एशियन गेम्स में आज 50 मीटर राइफल 3P शूटिंग प्रतियोगिता में भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, @KusaleSwapnil और अखिल श्योराण की तिकड़ी को स्वर्ण पदक जीतने की हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 29, 2023
आप सभी सदैव ऐसे ही माॅं भारती को गौरवभूषित करते रहें, यही कामना है।
एशियन गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर भारतीय निशानेबाज दिव्या थडिगोल, ईशा सिंह और पलक को हृदयतल से बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 29, 2023
आपकी सफलता Team Work का उत्कृष्ट उदाहरण है। अनेक नवोदित खिलाड़ी इससे प्रेरित होंगे।
आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!
ये भी पढ़ें - Asian Games 2023 : पलक गूलिया को गोल्ड, ईशा सिंह को सिल्वर...भारतीय निशानेबाजों ने की पदकों की बौछार