एक साल बेमिसाल : अमृत विचार कानपुर संस्करण का एक साल पूरा, विधानसभा अध्यक्ष संग इन नेताओं ने दी बधाई

अमृत विचार कानपुर संस्करण का एक साल पूरा।

एक साल बेमिसाल : अमृत विचार कानपुर संस्करण का एक साल पूरा, विधानसभा अध्यक्ष संग इन नेताओं ने दी बधाई

अमृत विचार कानपुर संस्करण का एक साल पूरा हुआ। वहीं, एक साल पूरा होने पर विधानसभा अध्यक्ष संग नेताओं ने बधाई दी।

कानपुर, अमृत विचार। शहर में अखबारी प्रतिस्पर्धा के बीच आपके अखबार अमृत विचार (कानपुर संस्करण) ने शहर में एक वर्ष पूरा कर लिया है। इस मौके पर सुधीजन पाठकों ने अमृत विचार की पत्रकारिता की सराहना करते हुए अपने उद्गार व्यक्त किए। पाठकों ने अमृत विचार की पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि निष्पक्ष और जनता के हित में प्रकाशित किए जा रहे समाचारों के बल पर यह समाचार पत्र तेजी से जनता के दिलों में स्थान बना रहा है। समाचारों में वैराइटी, निष्पक्षता और निर्भीकता स्पष्ट दिखती है जिससे कहा जा सकता है कि निश्चय ही इसका भविष्य उज्जवल है। पाठकों के विचार हम हूबहू प्रकाशित कर रहे हैं।

Amrit Vichar News paper

अमृत विचार समाचार पत्र कानपुर संस्करण के एक वर्ष पूर्ण होने पर ढेरों शुभकामनाएं। समाचार पत्र भविष्य में और भी नई ऊंचाइयों को छुए। इस समाचार पत्र में शिक्षा, सामाजिक एवं कृषि आदि सभी पहलुओं के समाचारों से समाज को नई दिशा मिल रही है।- डॉ आनंद कुमार सिंह      कुलपति चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर (उत्तर प्रदेश)

कानपुर संस्करण के एक वर्ष पूरा करने पर टीम अमृत विचार को बधाई। समाचारों की वस्तुपरकता और विश्वसनीयता की कसौटी पर अखबार बिल्कुल खरा है। किसी भी लोकतांत्रिक देश में अखबार जनमत का सशक्त माध्यम होता है। निष्पक्षता और निर्भीकता ही अखबार की पठनीयता का ग्राफ बढ़ाता है। टीम अमृत विचार को एक बार फिर बधाई।- सत्यदेव पचौरी, सांसद कानपुर नगर।

पहचान बनाने को लेकर किसी भी अखबार के लिए एक वर्ष बहुत कम समय होता है। अमृत विचार ने कानपुर में एक सम्पूर्ण समाचार पत्र के रूप में पहचान बना ली है। ऐसा टीम भावना से ही संभव हो पाता है। अखबार की पहली वर्षगांठ पर संपादकीय टीम को मेरी शुभकामनाएं।- अजय कपूर
राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस एवं पूर्व विधायक।

अमृत विचार समाचार पत्र के कानपुर संस्करण ने एक वर्ष की यात्रा पूरी कर ली है। पूरी टीम को बधाई। मुझे आशा ही नहीं वरन विश्वास भी है कि भविष्य में भी यह पत्र जनसरोकार की पत्रकारिता को महत्व देते हुए शहर की आवाज़ बनता रहेगा। अमृत विचार की पूरी टीम को एकबार फिर बधाई।- सतीश महाना, विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश।

अमृत विचार के कानपुर संस्करण की प्रथम वर्षगांठ पर संपादकीय टीम को बधाई। अखबार पाठकों की विश्वसनीयता पर खरा उतर रहा है। समाचारों में प्रमाण और परिमाण का सामंजस्य झलकता है तो निष्पक्षता और निर्भीकता का पुट भी  है। जनसरोकारों की पत्रकारिता अमृत विचार में हमेशा चलती रहे ऐसी मेरी कामना है।- डॉ उमेश पालीवाल, कार्याध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रान्त।

मानवीय मूल्यों की रक्षा करना पत्रकारिता का धर्म है। जातीय चेतना, युगबोध और अपने महती दायित्व के प्रति पूर्ण सचेत रहना पत्रकारों का कर्तव्य है। अमृत विचार कानपुर संस्करण का एक वर्ष पूरा होने पर अखबार को नई ऊंचाइयां छूने को टीम को प्रोत्साहित करते हुए सफलता का आशीर्वाद देता हूं।- स्वामी विनय स्वरूपानन्द सरस्वती, महामंडलेश्वर

 

ताजा समाचार

गोंडा: पुलिस लाइन में खुला अत्याधुनिक जिम, आईजी ने किया उद्घाटन  
Kanpur: विशेषज्ञ करेंगे युवाओं की रोजगार काउंसिलिंग, इस महीने में शुरू होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग...
भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस का मास्टर प्लान तैयार, कांग्रेस अधिवेशन में ‘न्यायपथ प्रस्ताव’ हुआ पारित
Bhopal School Time: भीषण गर्मी के चलते भोपाल में बदला स्कूल का समय, 12 बजे के बाद आठवीं तक सभी विद्यालय बंद 
प्रियांश आर्य के शॉट्स के फैन हुए पूर्व स्पिनर, कहा- देश के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक
आरबीआई के रेपो दर घटाने के बावजूद बाजार में गिरावट, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल