हल्द्वानी: नगर पालिका के घूसखोर अवर अभियंता को 5 साल का कारावास

हल्द्वानी: नगर पालिका के घूसखोर अवर अभियंता को 5 साल का कारावास

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर पालिक के घूसखोर अवर अभियंता के 5 साल अब सलाखों के पीछे गुजरेंगे। न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण नीलम रात्रा की अदालत सजा के साथ घूसखोर पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। 

ये मामला वर्ष 2016 का है। 20 जून को नैनीताल क्लब मल्लीताल नैनीताल निवासी दीपेंद्र थापा पुत्र सीपी थापा हल्द्वानी विजिलेंस के पास पहुंचे और बताया कि वह ठेकेदार है। उन्होंने नगर पालिका के कुछ काम किए थे, जिसके बिल बनवाने के लिए वह नगर पालिका नैनीताल के अवर अभियंता ईश्वरी सिंह रौतेला पुत्र बिशन सिंह रौतेला निवासी रौतेला कोट जोस्यूड़ा धारी के पास पहुंचे।

अवर अभियंता ने बिल बनाने के एवज में दीपेंद्र से 20 हजार रुपये की मांग की। उस वक्त दीपेंद्र ने पैसे नहीं दिए और शिकायत लेकर विजिलेंस के पास पहुंच गए। मामले में विजिलेंस ने जांच की तो मामला सही पाया। जिसके बाद निरीक्षक अरविंद डंगवाल के नेतृत्व में ट्रैप टीम गठित की गई और अवर अभियंता ईश्वरी को दीपेंद्र थापा से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण नीलम रात्रा की अदालत में अभियोजन अधिकारी दीपा रानी ने 11 गवाह परीक्षित कराए। 26 जुलाई 23 को अदालत ने ईश्वरी को दोषी मानते हुए उसे 5 वर्ष की सजा सुनाई और 50 हजार का जुर्माना लगाया। साथ ही कहा, यदि दोषी अर्थदंड अदा नही करता है तो 6 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा। 

1064 पर दें रिश्वत मांगने वालों की सूचना
हल्द्वानी : प्रभारी पुलिस अधीक्षक अनिल मनराल ने लोगों ने अपील की है कि वह किसी भी काम के एवज में रिश्वत न दें। बल्कि रिश्वत मांगने वालों की सूचना हेल्पलाइन नंबर 1064 पर दें या फिर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी के दूरभाष नंबर 05946-246372 पर शिकायत करें। पीड़ित स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर भी शिकायत कर सकता है। 

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में