रामनगर: महिला की हत्या का आरोप, ससुराल पक्ष के चार लोगों पर मुकदमा 

रामनगर: महिला की हत्या का आरोप, ससुराल पक्ष के चार लोगों पर मुकदमा 

 रामनगर, अमृत विचार। पुलिस ने कुछ दिन पूर्व पीपलपड़ाव आनन्दनगर (रामनगर) में हुई एक महिला की मौत के मामले में ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया की रामजीवनपुर गौशाला थाना काशीपुर (ऊधम सिंह) नगर  निवासी रामजीमल पुत्र दलीप सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पुत्री प्रीति की शादी 2017 में हिन्दू रीति रिवाजों के साथ रवि निवासी ग्राम पीपल पड़ाव आनंदनगर के साथ की थी।

उन्होंने बताया कि हैसियत के मुताबिक शादी में दान दहेज दिया। लेकिन शादी के समय से ही ससुराल पक्ष के लोगों का उसकी पुत्री के साथ ठीक व्यवहार नहीं होता था। उन्होंने बताया कि उसका पति रवि कुमार पुत्र पान सिंह,उसका भाई रविन्द्र कुमार  पुत्र पान सिंह, बहन रूबी पुत्री पान सिंह और सास तारा देवी पत्नी पान सिंह निवासीगण पीपलपड़ाव आनन्द रामनगर के द्वारा उसकी पुत्री को दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे। बताया कि आरोपियों द्वारा उसकी पुत्री के साथ कई बार मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई।

उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को उसकी पुत्री घर पर आई एक लाख रुपए लेने की बात कही। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। उसे किसी तरह समझाकर बुझाकर भेज दिया था। आरोप है कि18 सितंबर को प्रीति के साथ उसके पति सहित चार लोगों ने मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर दी।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ससुराल पक्ष के चार लोगो के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू