अयोध्या: दस दिनों से 50 घरों की जल निकासी ठप, जलभराव भी संकट बना

रुदौली के पुष्कर पुरम में नाले की पटाई से खड़ी हुई समस्या 

अयोध्या: दस दिनों से 50 घरों की जल निकासी ठप, जलभराव भी संकट बना

रुदौली, अयोध्या, अमृत विचार। दस दिनों से शहर के पुष्कर पुरम में नाले की पटाई से करीब पचास घरों की जल निकासी ठप हो गई है। जल निकासी बंद होने से जलभराव के कारण लोगों को आवाजाही में तमाम परेशानी झेलनी पड़ रही है। शहर के देवकाली वार्ड का मोहल्ला पुष्कर रुदौली भेलसर मार्ग पर है। रेलवे स्टेशन रुदौली और शारदा सहायक नहर के बीच इस मोहल्ले के 50 घरों का आवागमन इंटर लॉकिंग मार्ग पर बरसाती पानी आ जाने से बंद है। पानी के जल निकासी के कच्चे नाले की पटाई प्लाटिंग करने वालो ने कर लिया है। 

विद्युत उपकेंद्र रुदौली शहरी और ग्रामीण समेत शारदा सहायक नहर के निरीक्षण भवन, कार्यालय,आवास समेत आदर्श इंटर कॉलेज, भारतीय जीवन बीमा निगम रुदौली शाखा समेत सैकड़ों घरों का पानी इसी कच्चे नाले से निकलता था। विद्युत उपकेंद्र के सामने कच्चे नाले पर भवन भी बना लिया गया। जल निकासी के लिए नगर पालिका वैकल्पिक व्यवस्था करती रही है।10 दिन से मोहल्ले में हुए जलभराव से नाराजगी है। 

प्रवेश गुप्ता ने बताया कि जल निकासी न होने से रास्ता बंद है। घुटने घुटने गंदे पानी से आना जाना पड़ रहा है। ललित कुमार ने बताया जल भराव से डेंगू और संक्रामक बीमारी पैदा होने का खतरा पैदा हो गया है। मो अंसार ने कहा की बरसाती पानी निकलने का का दस दिन में नगर पालिका नहीं करा सकी है। सभासद महेश कश्यप ने बताया कि नगर पालिका को पंप लगाए जाने के लिए पत्र लिखा है। ईओ सुरेश मौर्य ने बताया जल भराव और रास्ता बाधित होने की जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें:-राजनाथ सिंह ने हिंडन एयरबेस में ‘भारत ड्रोन शक्ति’ कार्यक्रम का किया उद्घाटन

ताजा समाचार