रुद्रपुर: बेटियां कर रही थीं स्कूल जाने की तैयारी, पिता ने लगा डाली फांसी

रुद्रपुर: बेटियां कर रही थीं स्कूल जाने की तैयारी, पिता ने लगा डाली फांसी

रुद्रपुर, अमृत विचार। शनिवार की सुबह उस वक्त एक परिवार में कोहराम मच गया जब बेटियां स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी और पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता को लटका देख बेटियों और परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से वजीरगंज बिसौली बदायूं यूपी व हॉल निवासी तीनपानी डैम के 38 वर्षीय मुनेंद्र गिरि अपने परिवार के साथ रहते थे और मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। बताया जा रहा है कि मुनेंद्र की तीन बेटियां हैं। शुक्रवार की देर शाम को मुनेद्र गिरि ने परिवार के साथ खाना खाया और दो मंजिला स्थित मकान के कमरे में सोने चले गये। रविवार की सुबह साढ़े सात बजे परिवार के लोग घरेलु कामकाज में व्यस्त थे और बेटियां स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी।

काफी देर तक जब पिता कमरे से बाहर नहीं निकले तो बेटियों ने जाकर ऊपर देखा। पिता ने फांसी का फंदा लगा रखा है। चीख पुकार की आवाज सुनकर परिवार के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर रम्पुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी आर्या ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की पड़ताल करेगी और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

बदायूं: मस्जिद निर्माण की जांच करने पहुंची पुलिस से हुई धक्का-मुक्की, FIR
नेपाल के गढ़वा चिसापानी में लखनऊ से जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 19 यात्री और कंडक्टर घायल
क्या आप नीट से छूट दे सकते हैं, अधिकारियों की मांग करना गलत क्यों... स्टालिन ने अमित शाह पर किया पलटवार, कहा दें जवाब
Kanpur सेंट्रल में प्लेटफॉर्म नंबर 9 की स्वचालित सीढ़ी हटेगी, नई बिल्डिंग में बाधक बनी सीढ़ी और फुटओवर ब्रिज, दोनों को हटाने की स्वीकृति मिली
मुरादाबाद : लोको पायलट रेलवे रनिंग रूम में सुपरवाइजर ने ड्यूटी के दौरान कीटनाशक दवा पीकर दी जान 
Meerut Amit murder case : मां बोली- मेरे बेटे के हत्यारों को मृत्युदंड दे सरकार, भाई ने बच्चों की उठाई जिम्मेदारी