एफपीओ से जोखिम लेने की बढ़ेगी शक्ति : डाॅ. शान्तनु

एफपीओ से जोखिम लेने की बढ़ेगी शक्ति : डाॅ. शान्तनु

लखनऊ, अमृत विचार। एफपीओ के गठन से किसानों की जोखिम लेने की शक्ति बढ़ेगी। इससे अच्छी पैदावार करने के साथ अच्छे दामों पर बेचेंगे। यह बातें संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- अटारी कानपुर के निदेशक डाॅ. शान्तनु कुमार दुबे ने किसानों से कही।

गुरुवार को कैंट स्थित भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान परिसर में मधुमक्खी पालन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कृषि विज्ञान केंद्र ने आयोजित की। मुख्य अतिथि निदेशक डॉ. शान्तनु कुमार दुबे ने कहा कि किसान किसी ठोस समूह में न होने के कारण खेती में पैदावार से लेकर बिक्री तक कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। एफपीओ के गठन से किसानों की जोखिम लेने की शक्ति बढ़ेगी और आमदनी में इजाफा होगा। 

प्रधान वैज्ञानिक व नोडल अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. बीपी सिंह ने कहा कि ब्रांडिंग, पैकेजिंग व प्रमाणीकरण होने से बढ़ा मूल्य बाजार में मिलेगा। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अखिलेश दुबे ने बताया कि किसान खेती के साथ मधुमक्खी पालन करें। इससे यह अतिरिक्त आय होगी। इससे किसान खाली नहीं रहेंगे। गोष्ठी में उपनिदेशक डा. रणजीत सिंह राजपूत एसएफएसी, डा. धन्नजय एम बाखले पूर्व राष्ट्रीय सलाहकार आदि रहे।

ये भी पढ़ें -सीतापुर : 25-25 हजार के दो इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती