लखनऊ : ‘अग्निवीर’ नामक कौशल आधारित स्नातक कार्यक्रम करेगा इग्नू

लखनऊ : ‘अग्निवीर’ नामक कौशल आधारित स्नातक कार्यक्रम करेगा इग्नू

लखनऊ, अमृत विचार। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ‘अग्निपथ’ योजना के लाभार्थियों के लिये जल्द ही ‘अग्निवीर’ नामक एक विशेष कौशल आधारित स्नातक कार्यक्रम करेगा। इग्नू की क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये बताया कि कार्यक्रम के तहत रक्षा बलों (सेना, नौसेना और वायु सेवा) की सेवा के लिए कौशल और संबंधित ज्ञान को बढ़ाने के लिए स्नातक पाठ्यक्रम होंगे।

उन्होने बताया कि इग्नू उच्च शिक्षा में समानता, समावेशिता, गुणवत्ता, पहुंच और सामर्थ्य के अपने मिशन को पूरा करने के लिए पिछले 38 वर्षों से अपने क्षेत्रीय केन्द्रों की सहायता से कड़ी मेहनत कर रहा है, जो कि एनईपी-2020 का भी जनादेश है। इग्नू को आजीविका संवर्धन (संकल्प) के लिए कौशल अधिग्रहण और ज्ञान जागरूकता पहल के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा एक सहायक संस्थान के रूप में चुना गया है। विश्वविद्यालय का एक्सटेंशन सेंटर जन शिक्षण संस्थाओं एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्रो में खोला गया है, जिससे स्किल आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर भी मिल सकें।

उन्होने बताया कि इग्नू ने भारतीय परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ज्योतिष, लोकगीत और सांस्कृतिक अध्ययन, वैदिक अध्ययन, संस्कृत, हिंदी और उर्दू के साथ-साथ चित्रकला और चित्रकारी में एम.ए. सहित कई शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू किए हैं। विश्वविद्यालय छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करने के लिए फ्रेंच, स्पेनिश, अरबी, फारसी, रूसी, जर्मन, जापानी और कोरियाई में भी पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है।

सहायक क्षेत्र निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने बताया कि विदेश मंत्रालय की ई-विद्याभारती नेटवर्क परियोजना के तहत 19 अफ्रीकी देशों के विद्यार्थियों को विभिन्न कार्यक्रम में प्रवेश प्रदान किया है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ अफ्रीकी विद्यार्थियों को ग्रामीण विकास में परास्नातक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन परामर्श कक्षाएं प्रदान कर रहा है। संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से मनोज कुमार वर्मा, निदेशक, केंद्रीय संचार ब्यूरो, डॉ. एमएस यादव उपनिदेशक पीआईबी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : उच्च न्यायालय सेवा संवर्ग में अधिकारियों की पदोन्नति के साथ 14 नये पदों का सृजन

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी : सूदखोर से परेशान युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, कर्ज अदा करने को लेकर बनाना था दबाव
कानपुर में फंदे पर लटकता मिला एयरफोर्स कर्मी की बहन का शव, हत्या का आरोप; मायके पक्ष के लोग बोले- बेटी होने पर करते थे प्रताड़ित
'31 मार्च 2026 के बाद नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा', छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह 
इटावा में शार्ट सर्किट से मकान की तीसरी मंजिल में लगी आग; दमकल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत कर पाया काबू, आठ लाख का नुकसान
गुटबाजी, अंर्तकलह ने कराई स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी: चर्चा में डिप्टी सीएमओ निलंबन प्रकरण
Kanpur: आवास योजना में लापरवाही, अफसरों को लगी फटकार, सीडीओ ने विभागों की समीक्षा में अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम