कनाडा के आरोपों के बीच भारत के साथ व्यापार वार्ताएं पहले की तरह रहेंगी जारी, ब्रिटिश सरकार का बयान

कनाडा के आरोपों के बीच भारत के साथ व्यापार वार्ताएं पहले की तरह रहेंगी जारी, ब्रिटिश सरकार का बयान

लंदन। ब्रिटिश सरकार ने मंगलवार को कहा कि कनाडा में सिख अलगाववादी नेता की हत्या से संबंधित “गंभीर आरोपों” से भारत के साथ जारी व्यापार वार्ताओं पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के प्रवक्ता से प्रधानमंत्री कार्यालय ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ में इस मुद्दे के चलते भारत-ब्रिटेन के संबंधों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ब्रिटेन कनाडा के अधिकारियों के साथ “करीबी संपर्क” बनाए हुए है। 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में कहा था कि खालिस्तानी अलगाववादी नेता, खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख और नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के "विश्वसनीय आरोपों" की जांच की जा रही है। भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को दावों को "बेतुके और बेबुनियाद" बताकर खारिज कर दिया।

 ब्रिटेन की सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम इन आरोपों को लेकर कनाडा के अधिकारियों के साथ करीबी संपर्क बनाए हुए हैं। कनाडा के अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच के दौरान इस मामले पर टिप्पणी करना अनुचित होगा।” बाद में सुनक के प्रवक्ता ने इस मामले पर पत्रकारों से कहा कि भारत के साथ व्यापार वार्ताएं “पहले की तरह” जारी रहेंगी। भारत और ब्रिटेन ने इस महीने की शुरुआत में “ऐतिहासिक” मुक्त व्यापार समझौते को लेकर तेजी से काम जारी रखने पर सहमति जताई थी।

ये भी पढ़ें:- 'पाकिस्तान दुनिया से लगा रहा मदद की गुहार, जबकि भारत चांद पर पहुंच गया...' नवाज शरीफ ने पूर्व जनरलों पर कसा तंज

ताजा समाचार

Chitrakoot में 'जय श्रीराम' बोलने पर छात्र को परीक्षा से निकाला: पिता का आरोप- स्कूल से निकालने की धमकी दी, जानिए पूरा मामला
शाहजहांपुर: गन्ना शोध संस्थान में प्रशिक्षण लेने पहुंचा बिहार के किसानों का दल
कासगंज: गोयती में चल रहा था हरे पेड़ों पर कटर, काटे गए 25 वृक्ष, वन विभाग ने की कार्रवाई
बदायूं : लापता मानसिक मंदित का नदी किनारे उतराता मिला शव
Etawah में होमगार्ड की हार्टअटैक से मौत: ड्यूटी पर जा रहे थे, बीच रास्ते में बेहोश होकर गिर पड़े, परिजनों में कोहराम
Saif Attacked : सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की CCTV तस्वीर आई सामने, सीढ़ियों से उतरता दिखा