भवाली: कैंची धाम में श्रद्धालुओं को हाईटेक सुविधाएं देने वाला मास्टर प्लान हो

भवाली: कैंची धाम में श्रद्धालुओं को हाईटेक सुविधाएं देने वाला मास्टर प्लान हो

भवाली, अमृत विचार। मानस खंड मंदिर माला परियोजना में कैंची धाम के मास्टर प्लान को लेकर प्रशासन, वन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, जल संस्थान, जल निगम, मंदिर समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें मास्टर प्लान को लेकर चर्चा की गई।

मंडलायुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को कैंची धाम मंदिर परिसर में मानस खंड मंदिर माला योजना के अंतर्ग मंदिर के प्रस्तावित मास्टर प्लान व सौंदर्यीकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कैंची धाम का मास्टर प्लान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शीर्ष प्राथमिकताओं में हैं। वह ऐसा मास्टर प्लान चाहते हैं जिससे श्रद्धालुओं को हाईटेक सुविधाएं दी जा सकें। उन्होंने कहा जो डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जाए, उसमें सभी संबंधित विभागों का समन्वय व सहभागिता होनी चाहिए।  रिपोर्ट भविष्य के दूरगामी परिणामों के देखते हुए ही तैयार की जाए। 

मंडलायुक्त रावत ने कहा कि मंदिर में एक नया पुल बनाया जाएगा। शिप्रा नदी किनारे भूकटाव रोकने के लिए एलिएन बनाए जाएंगे। बाइपास सर्वे ही  पूरा हो चुका है, अब जल्द ही एलाइमेंट किया जाएगा। मास्टर प्लान के तहत मंदिर परिसर में हाईटेक पार्किंग की सुविधा के साथ ही हाईटेक शौचालय, गार्डन, व्यू प्वाइंट बनाए जाएंगे। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने भी मास्टर प्लान को लेकर कुछ सुझाव दिए।

इस पर मंडलायुक्त ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी योगेश सिंह रावत, डीएम वंदना, सीसीएफ पीके पात्रो, एसएसपी पीएन मीणा, एएसपी डॉ. जगदीश चन्द्र, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, मंदिर समिति के सचिव आलोक चोपड़ा, शैलेस साह, ओम प्रकाश, जया प्रसादा, अश्वनी कुमार, प्रधान पंकज निगल्टिया आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू