बहराइच : बटला एनकाउंटर की जांच को लेकर उलेमा काउंसिल ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बहराइच, अमृत विचार। बटला हाउस एनकाउंटर की जांच को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
बहराइच में मंगलवार को राष्ट्रीय ओलमा काउंसिल के बैनर तले राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के जिला अध्यक्ष मौलाना सरवर कासमी के नितृत्व में दर्जनों की संख्या में राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 19 सितंबर 2008 में बटला हाउस में हुए एनकाउंटर के पीड़ितों को न्याय नहीं मिला है। ऐसे में न्याय कैसे मिलेगा।इस संबंध में राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के जिलाध्यक्ष मौलाना सरवर कासमी ने जांच करने की मांग की है।
उनका कहना है कि पढ़ने आए दो छात्रों को गोली मार कर मौत की घाट उतारा गया है। इस मामले में न्यायिक जांच कराकर कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन के बाद सभी ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अन्य सदस्य और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : आरोपों से घिरे अवध विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक, राज्यपाल सचिवालय ने दिए जांच के आदेश