इराक में तुर्की के ड्रोन हमले में 4 आतंकवादी की मौत, आतंकवाद-रोधी सेवा ने दी जानकारी
बगदाद। उत्तरी इराक में रविवार को तुर्की के ड्रोन हमले में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के एक वरिष्ठ सदस्य और तीन आतंकवादी मारे गए। अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र की आतंकवाद-रोधी सेवा ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है कि स्थानीय समय अपराह्न 3:00 बजे उन्हें उस समय ढेर कर दिया गया जब एक तुर्की ड्रोन ने निनेवेह की प्रांतीय राजधानी मोसुल से लगभग 120 किमी पश्चिम में सिंजर पर्वत के चलमीर क्षेत्र में एक सड़क पर उनके वाहन पर हमला किया।
तुर्की सेना अक्सर पीकेके के खिलाफ उत्तरी इराक में जमीनी कार्रवाई, हवाई हमले और तोपखाने बमबारी करती रहती है, खासकर समूह के मुख्य आधार कंदील पर्वत में। तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध पीकेके तीन दशकों से अधिक समय से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहा है।
ये भी पढ़ें:- सोमालिया में अल-शबाब आतंकवादियों ने 167 इथियोपियाई सैनिकों की हत्या