गजब! एक चूहा पकड़ने में उत्तर रेलवे ने खर्च कर दिए 41 हजार रुपए, आरटीआई में हुआ बड़ा खुलासा
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर रेलवे ने चूहों से छुटकारा पाने के लिए लाखों रूपये खर्च कर दिये। तीन साल में करीब 69 लाख रूपये चूहे पकड़ने में रेलवे ने खर्च कर दिये हैं। इस बात का खुलासा आरटीआई में हुआ है। आरटीआई में हुये खुलासे के मुताबिक 168 चूहों को पकड़ा गया है।
जिसमें करीब 69 लाख रूपये खर्च हुये हैं। ऐसे में एक चूहे को पकड़ने में करीब 41 हजार का खर्च आया है। बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर गौर ने यह आरटीआई लगाई थी। चंद्रशेखर ने आरटीआई के जरिये चूहों को पकड़ने में किये गये खर्च की जानकारी मांगी गई थी। इसके अलावा चूहों से रेलवे को होने वाले नुकसान की भी जानकारी मांगी गई थी, लेकिन उसकी जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें -बहराइच : टैंक के गड्ढे में किशोर की डूबकर मौत