अयोध्या: जल निकासी का साइफन और नाला चोक, रालोद ने सौंपा ज्ञापन

अयोध्या, अमृत विचार। जिले के मसौधा विकास खंड में सड़क निर्माण के दौरान साइफन और नाला को मिट्टी से पाट दिया गया। बरसात होने पर जल निकासी न होने के चलते फसलें जलमग्न हो रही हैं। इसी समस्या को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंप व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।
अवध क्षेत्र अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि विभाग की ओर से दो दशक पूर्व विकास खण्ड मसौधा के ग्राम पंचायत हुसेपुर (लीलापुर) पंचायत भवन से नगरिया वाया हूंसेपुर संपर्क मार्ग पर सड़क की पटरी निर्माण के दौरान जल निकासी के दो साइफन को बन्द कर दिया गया और सड़क के उत्तर तरफ स्थित नाले को पाट दिया गया। जिसके चलते दर्जनों गांव के हजारों वीघे खेत जलमग्न है और फसलें सूख रही है।
स्थानीय लोगों ने तहसील समाधान दिवस में 2 सितंबर, थाना दिवस में 9 सितंबर को शिकायत की और 11 सितंबर को बन्द पुलिया के पास धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने विभाग को तत्काल पाईप डलवा जल निकासी का निर्देश दिया था, लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई। तत्काल कार्रवाई न हुई तो पार्टी आपके कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर राम जियावन वर्मा, देवी प्रसाद रावत, बिंदेश्वरी प्रसाद, ओमप्रकाश, रामकुमार, अर्जुन कुमार मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-यूपी पुलिस और एनएसजी के संयुक्त अभ्यास कार्यक्रम का मुख्यमंत्री योगी ने किया अवलोकन