रामपुर : सावन में शहरवासियों को चढ़ा भक्ती का नशा, देहात वाले पी गए 11.83 लाख की शराब
2022 में जुलाई और अगस्त माह में बिकी थी 11.62 लाख की देसी शराब, 1.19 लाख की ही इस वर्ष सावन में बिकी अंग्रेजी शराब, राजस्व विभाग को घाटा
रामपुर, अमृत विचार। इस वर्ष दो माह के सावन में जहां शहरवासियों ने महादेव की भक्ति की तो वहीं देहात वालों ने पीने के रिकॉर्ड तोड़ दिए। वर्ष 2023 के जुलाई और अगस्त माह के आंकड़े बता रहे हैं कि शहर में अंग्रेजी शराब की खपत 10 फीसदी तक घट गई तो वहीं देहात में देसी शराब की खपत 10 फीसदी तक बढ़ गई।
आंकड़ों की मानें तो सावन का सबसे ज्यादा असर शहर में देखने को मिला है। यही हाल बियर बिक्री का भी है। वर्ष 2022 के जुलाई और अगस्त माह में 1,31,362 रुपये की अंग्रेजी शराब बिकी तो वहीं इस बार दो माह के सावन में यह बिक्री केवल 1,19,376 रुपये की रह गई। इसी प्रकार बियर की बिक्री वर्ष 2022 में जुलाई और अगस्त में 3,37,789 रुपये की हुई, जबकि इस वर्ष केवल 2,64,938 रुपये की बिक्री हुई। इधर, देहात में देसी शराब पीने वालों ने सावन में सारे रिकार्ड तोड़ दिए।
वर्ष 2022 के आंकड़ों की मानें तो जुलाई और अगस्त में 11 लाख 62 हजार 863 रुपये की देसी शराब बिकी, जबकि इस वर्ष 11 लाख 82 हजार 921 रुपये की देसी शराब बिकी। आबकारी विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि इस वर्ष दो माह के सावन होने से राजस्व में गिरावट आई है। इधर, आबकारी अधिकारी शहर और देहात में सप्लाई बढ़ाकर इसकी रिकवरी करने में जुट गए हैं।
फैक्ट फाइल
- वर्ष अंग्रेजी शराब देसी शराब बियर
- जुलाई (2022) 67,521 5,83,974 1,74,918
- जुलाई (2023) 59,406 6,04,032 1,48,228
- अगस्त (2022) 63,841 5,52,504 1,62,871
- अगस्त (2023) 59,970 5,58,889 1,16,710
सावन माह में लोगों की आस्था होती है। इसलिए इस माह ज्यादातर लोग शराब के सेवन से दूरी बना लेते हैं। इस वर्ष दो माह के सावन होने की वजह से अंग्रेजी शराब की बिक्री कम हुई है, वहीं देहात में देसी शराब की बिक्री बढ़ी है। राजस्व बढ़ाने के लिए सप्लाई को बढ़ाया गया है। - एस के शर्मा, आबकारी अधिकारी।
ये भी पढ़ें : दहेज का दंश: रामपुर में शादी के 23 माह बाद ही ससुरालियों ने मांग लिए पांच लाख, चार लोगों पर FIR